सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य उपलब्धि

Mainpuri News:नदियों पर शोध करने वालीं निशा मीना को मिलेगा सम्मान

by morning on | 2025-07-20 17:23:24

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 184


Mainpuri News:नदियों पर शोध करने वालीं निशा मीना को मिलेगा सम्मान

फोटो परिचय-शोधकर्ता निशा मीना।



- मैनपुरी सहित आगरा, फिरोजाबाद की नदियों के पानी में प्रदूषण पर किया था शोध

Morning City

मैनपुरी जनपद सहित फिरोजावाद व आगरा की चंबल नदी और बनारस नदी राजस्थान के नदियों के पानी में प्रदूषण को लेकर शोध करने वालीं केन्द्रीय विद्यालय नंबर द्वितीय पाली शाहजहांपुर में रसायन विज्ञान की प्रवक्ता निशा मीना को शासन की तरफ से सम्मानित किया जाएगा

आगरा सहित फिरोजावाद व मैनपुरी जनपद की नदियों के पानी में प्रदूषण पर शोध करने वालीं निशा मीना ने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड भारत सरकार को प्रदूषण को लेकर शोध पेपर प्रस्तुत किया गया था उसको प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रकाशित करने की अनुमति प्रदान की गई थी, मैनपुरी फिरोजाबाद आगरा राजस्थान की नदियों को लेकर शोध पेपर को शासन ने गंभीरता से लिया है, क्योंकि उसके साइंटिफिक अध्ययन से पता चला था कि उसने खतरनाक केमिकल नाइट्रेट नाइट्राइट कार्बन डाइऑक्साइड हार्डनेस कैल्शियम आयरन कॉपर क्लोराइड सल्फाइड जैसी खतरनाक रसायन पाए गए हैं जो कैंसर तथा अन्य खतरनाक बीमारियों को जन्म देते हैं।

सम्मान प्रमाण पत्र व 11 हजार रुपए सम्मान निधि मिलेगी
भारत सरकार के प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली द्वारा निशा मीना को सम्मान निधि के रूप में 11 हजार रुपए तथा सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, निशा मीना पुत्री कैलाश सिंह मीणा दौसा राजस्थान के निवासी है, निशा मीना जनहित में ऐसे शोध तथा जनहित की कर करती रहती है। जो समाज हित के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए मैनपुरी सहित अन्य जनपदो में जानीं जाती है।

निशा मीना को इन्होने दी बधाई
शोधकर्ता निशा मीना के उत्कर्ष कार्य तथा उपलब्धि पर आरसी मीणा, आशीष कुमार मीणा निदेशक कार्मिक मंत्रालय, संतोष कुमार, कल राज मिश्रा पूर्व राज्यपाल राजस्थान सरकार, सांसद डिंपल यादव, सांसद अक्षय यादव, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, विधायक महेंद्र गुर्जर, उदय नारायण खवाड़े पूर्व अपर आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन, एसके वर्मा पूर्व उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ दिल्ली संभाग, अनुराग यादव उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग, रामकेश मीणा, अनिल कुमार मीणा, आशीष मीणा, सारिका मीणा, सुलेखा मीणा, सीमा मीणा ने बधाई दी, तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment