सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य स्वास्थ्य

मैनपुरी-संचारी रोग की रोकथाम है जरूरी- सी एम ओ

by morning on | 2025-04-17 18:28:41

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 93


मैनपुरी-संचारी रोग की रोकथाम  है जरूरी- सी एम ओ

Morning City

मैनपुरी-आरसी गुप्ता के साथ डॉ वी पी सिंह SMO, WHO संजीव पाण्डेय डीएमसी यूनिसेफ एवं रवीन्द्र सिंह गौर प्रभारी जिला स्वास्थ्य-शिक्षा अधिकारी ने सीएचसी करहल के ग्राम सुल्तानपुर का संचारी रोग नियंत्रण अभियान के कार्यक्रम की प्रगति देखने के लिए औचक निरीक्षण किया जिसमे ग्राम में पंचायतीराज विभाग का कार्य व आशा की विजिट संतोष जनक पाई गई साथ ही प्राइमरी स्कूल सुल्तानपुर पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे डॉक्टर वी पी सिंह ने संचारी रोग में आशा की भूमिका के बारे में बताया साथ में साफ सफाई , हाथ धोने , हर बुखार खतरनाक है बुखार होने पर क्या करे क्या ना करें पर चर्चा की गई संचारी रोगो "मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, दिमागी बुखार" ये सभी बुखार मच्छर के कटने से फैलते है के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रभारी जिला स्वास्थय शिक्षा अधिकारी रविंद सिंह गौर ने आशा द्वारा चिन्हित संभावित मरीजों की एंट्री ई कवच पोर्टल व अपने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को अवश्य अवगत कराए जिससे स समय इलाज किया जा सके। डीएमसी यूनिसेफ संजीव पाण्डेय ने टीकाकरण के बारे में बताया जो कि हमारे बच्चों को 11 जानलेवा बीमारियों से बचाता हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी गुप्ता ने कहा कि समस्त चिकित्सा अधीक्षक और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी फील्ड में जाकर आशाओं द्वारा किए गए कार्य का वेरिफिकेशन करें और ग्रामीण जनों को बीमारियों से बचाव की जानकारी दें कहीं अधिक संख्या में मरीज पाए जाने की सूचना प्राप्त हो वहां पर कैंप लगाकर मरीज का इलाज कराए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरते, इस मौके पर प्रधानाध्यापक श्री जितेंद्र कुमार बबीता देवी आशा, नीलम आशा संगिनी, आदि उपस्थित रहे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment