सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य दुर्घटना

Mainpuri News:जमानत पर छूटे युवक की वाहन की टक्कर से मौत

by morning on | 2025-07-23 16:24:13

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 324


Mainpuri News:जमानत पर छूटे युवक की वाहन की टक्कर से मौत

फोटो परिचय-विलाप करते परिजन व इंसेट में मृतक युवक पुर्ष्पेन्द्र का फाइल फोटो।



- परिजनों ने डीएम ऑफिस के सामने शव रखकर काटा हंगामा, हत्या का आरोप

Morning City

मैनपुरी/भोगांवदुष्कर्म के बाद युवती की हत्या के मामले में 14 जुलाई को जमानत पर छूटे युवक की अज्ञात वाहन से टक्कर मारकर हत्या कर दी गई। वारदात मंगलवार दोपहर भोगांव थाना क्षेत्र के रुई क्षेत्र में हुई। मृतक 30 बर्षीय पुष्पेंद्र कुमार के परिजन ने पोस्टमार्टम के बाद डीएम कार्यालय के बाहर शव रखकर खूब हंगामा किया। भाई शीलेश कुमार की तहरीर पर भोगांव थाना पुलिस ने युवती पक्ष के तीन नामजद सहित अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ साजिशन हत्या का केस दर्ज किया है।

थाना भोगांव क्षेत्र के गांव नगला शीशम निवासी पुष्पेंद्र कुमार मंगलवार सुबह मकान के निर्माण के लिए गिट्टी लेने मैनपुरी आया हुआ था। लौटते समय मैनपुरी-भोगांव मार्ग पर रुई के पास किसी वाहन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजन को सौंप दिया। परिजन शव लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम कार्यालय के बाहर रखकर पुष्पेंद्र की मौत को साजिशन हत्या बताकर हंगामा करने लगे।

जान से मारने की धमकी दी गई थी
मृतक के भाई शीलेश कुमार ने बताया कि 14 जुलाई को पुष्पेंद्र दुष्कर्म-हत्या के मामले में जमानत पर छूटा था। मुकदमे के वादी पक्ष ने उनके भाई को जान से मारने की धमकी दी थी और मंगलवार को किसी वाहन से टक्कर मारकर उनके भाई की हत्या करवा दी गई। कलेक्ट्रेट परिसर में हंगामे की सूचना पर सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। भोगांव पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

तीन नामजद लोगो पर मुकदमा दर्ज
काफी देर तक हंगामा चला, फिर मौके पर ही शीलेश से तहरीर ली गई और भोगांव थाने में मुकदमे के वादी पक्ष के तीन लोगों व अज्ञात वाहन चालक पर हत्या की धारा में केस दर्ज कर लिया गया। इसके बाद परिजन शव को लेकर गांव नगला शीशम गए। एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।

घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म और हत्या का था आरोप
पुष्पेंद्र पर आरोप था कि उसने 5 नवंबर 2022 को 19 वर्षीय युवती के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। इस वारदात में युवती के पिता ने केस दर्ज कराया था। एफआईआर के मुताबिक, वह घटना वाले दिन कोल्ड स्टोर गए थे। पत्नी, बड़ी बेटी की डिलिवरी के संबंध में आगरा गईं थीं। छोटी बेटी घर से ट्यूशन गई हुई थी। जब आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया तो छोटी बेटी घर पहुंच चुकी थी, उसने इस वारदात को देखा। मुकदमा एडीजे एफटीसी प्रथम कोर्ट में विचाराधीन है। 18 जुलाई को इसमें निर्णय की तिथि थी। मगर, किन्ही कारणों से कोर्ट ने 2 अगस्त 2025 की तिथि नियत कर दी थी।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment