सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अध्यात्म

भोगांव/मैनपुरी-रामायण का हर पात्र व्यक्ति के लिये प्रेरणादायकः अनूप त्रिपाठी

by morning on | 2025-04-20 17:23:09

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 74


भोगांव/मैनपुरी-रामायण का हर पात्र व्यक्ति के लिये प्रेरणादायकः अनूप त्रिपाठी

Morning City

भोगांव/मैनपुरी। नगर के समीपवर्ती ग्राम अहिरवा मे स्थित बालाजी ग्लोबल एकेडमी पर चल रही श्री राम कथा मे प्रवचन देते हुये कथावाचक अनूप त्रिपाठी ने कहा कि रामायाण व्यक्ति को जीना का ढंग सिखाती है आज भी जहां सद्मार्ग, कर्तव्यपालन और रघुकुल रीत की बात होती है तो बहां पर रामयाण का ही व्याख्यान किया जाता है।

उन्होने कहा कि भगवान राम ने अपने पिता राजा दशरथ के द्वारा अपनी पत्नी कैकई के द्वारा मांगे गये वरदान को पूरा करने के लिये चौदह बर्ष तक बनवास लिया और इतने कष्ट सहने के बाद भी अपने पिता के बचनो को पूरा किया। उन्होने कहा कि इस संसार मे राम के जैसा पुत्र और सीता जैसी पत्नी , भरत जैसा भाई मिलना मुश्किल है उन्होने रावण के भाई कुम्भकर्ण को भी अपने भाई के प्रति समर्पण की अनोखी मिशाल बताते हुये कहा कि कुम्भकर्ण को यह मालूम था कि उसका भाई गलत है लेकिन अपने भाई की आज्ञा का पालन करने के लिये कुम्भ करन ने अपने प्राणो का बलिदान दे दिया।

भागवत भक्ति सिखाती हैं

कथा वाचक ने कहा कि भागवत भक्ति सिखाती है जब व्यक्ति के अन्दर जीने की कला एंव भक्ति की भावना जागृति होगी तभी बह इस भगसागर से पार हो सकता है। उन्होने कहा कि जो दुराचारी है उनका प्रभु से नाता कभी नही जुड सकता है आवश्यकता इस बात की है कि दुराचारी व्यक्ति सद्मार्ग पर चलकर ही मोक्ष को प्राप्त कर सकता है।

कथा वाचक का किया सम्मान

पूर्व मे कथा बाचक अनूप त्रिपाठी का एसबीआरटीएम संस्थान के अध्यक्ष एंव प्रोफेसर अजय तिवारी, नीरू तिवारी, देवमणि तिवारी सच्चिदानन्द तिवारी ने अंग बस्त्र भेटकर एंव माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस मौके पर सुरेश चन्द्र दुबे, श्यामबाबू मिश्रा, बृजेश तिवारी, रजनेश, पन्चू पाण्डेय, केके मिश्रा, संतोष मिश्रा, चन्दन चतुर्वेदी, रजनेश पाण्डेय, जुगलकिशोर मिश्रा आदि मौजूद थे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment