सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य राजनीति

Mainpuri News:भाजपा को बदनाम करना सपा की ओछी हरकत

by morning on | 2025-07-26 17:07:17

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 95


Mainpuri News:भाजपा को बदनाम करना सपा की ओछी हरकत

फोटो परिचय-पत्रकारो से बार्ता करते विधायक रामनरेश अग्निहोत्री।


- विगत दिवस विवाद मे उनकी कोई भूमिका नहीः रामनरेश ििअग्नहोत्री

Morning City

मैनपुरी/भोगांव विगत दिवस नगर के पडुआ रोड पर आपसी बटवारे को लेकर हुई मारपीट की घटना के बाद परिजनो द्वारा सडक जाम करने एंव समाजवादी पार्टी द्वारा सोशल मीडिया पर इस घटना को क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री, कैबिनंट मंत्री जयवीर सिंह, जिलाधिकारी अंजनी सिंह को जिम्मेदार ठहराये जाने के आरोप को विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने बेबुनियाद बतातें हुये पार्टी को बदनाम करने की सांजिश बताया है।

शनिवार को नगर के भाजपा कार्यालय पर आयोजित पत्रकार बार्ता मे क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि नगर के पडुआ रोड पर हुअई जमीनी विवाद की घटना पर उन पर तथा पार्टी पर लगाये हुये आरोप निराधार है ये विवाद दोनो सगे भाईयो का है जिनका न्यायालय मे मुकद्दा भी चल रहा है पूर्व मे दिये प्रार्थना पत्र मे जिलाधिकारी ने तहसीलदार को कारवाही करने के निर्देश दिये थे जिस पर तहसीलदार ने जाचं कर मनोज को कब्जा दिलवाया था जिस पर बह निर्माण कार्य करवा रहा था इस मामले मे उनका तथा कैबिनेट मंत्री जयवंीर सिंह तथा उनकी पार्टी की कोई भूमिका नही है। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा विना किसी जाचं पडताल के किसी पर भी आरोप लगा देती है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment