सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Agra News:उटंगन नदी बना मौत का बहाव: तीन युवक डूबे, दो को बचाया गया, तीसरे की तलाश जारी

by morning on | 2025-07-27 15:04:30

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 91


Agra News:उटंगन नदी बना मौत का बहाव: तीन युवक डूबे, दो को बचाया गया, तीसरे की तलाश जारी


उटंगन नदी बना मौत का बहाव: तीन युवक डूबे, दो को बचाया गया, तीसरे की तलाश जारी

Morning City

आगरा रविवार को थाना शमसाबाद क्षेत्र के टूला शाहपुर गांव के पास उटंगन नदी में नहाने गए युवकों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। नदी में नहाते समय तीन युवक तेज बहाव में डूबने लगे। मौके पर मौजूद अन्य युवकों ने साहस दिखाते हुए दो को बचा लिया, लेकिन एक युवक तेज धारा में बह गया, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है। बताया गया है कि पार्वती नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण उटंगन नदी में तेज उफान आ गया था, बावजूद इसके 10 युवक नहाने के लिए नदी में उतर गए थे। स्थानीय लोगों के अनुसार यह स्थान पहले भी हादसों के लिए कुख्यात रहा है, लेकिन युवाओं द्वारा लगातार खतरे को नजरअंदाज किया जा रहा है। फिलहाल नदी किनारे लापता युवक के मिलने की उम्मीद में परिजनों की आंखें नदी की लहरों पर टिकी हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि तेज बहाव वाले क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से उतरना जानलेवा हो सकता है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment