सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य भ्रष्टाचार

Alighar News:भ्रष्टाचार की हद पार कर रहा अलीगढ़ का स्वास्थ्य विभाग

by morning on | 2025-07-30 14:18:54

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 118


Alighar News:भ्रष्टाचार की हद पार कर रहा अलीगढ़ का स्वास्थ्य विभाग



नगर निगम के अधिकारियों द्वारा की जाने वाली शिकायतों पर भी नहीं हो रही कार्रवाई

Morning City

अलीगढ़जनपद अलीगढ़ का स्वास्थ्य विभाग पिछले कई माह से लगातार चर्चा में बना हुआ है जिसके चलते अलीगढ़ के तीन विधायकों ने सीएमओ अलीगढ़ नीरज त्यागी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है जिसके चलते लगातार सीएमओ और संबंधितों के खिलाफ जांच का दौर आरंभ हो गया है, लेकिन उसके बाद भी वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग अलीगढ़ में भ्रष्टाचार का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। तीन अप्रैल को नगर निगम सहायक नगर आयुक्त के द्वारा जनपद अलीगढ़ की नगर निगम सीमा में चल रहे 37 क्लीनिक और हॉस्पिटलों की जानकारी और शिकायत डीएम अलीगढ़, सीएमओ अलीगढ़, अपर निदेशक स्वास्थ्य अलीगढ़ को दी गई थी । उसके बाद इक्कीस मई को दोबारा से वही शिकायत की गई, लेकिन उसके बाद भी अभी तक वर्तमान में नगर निगम को ना तो कोई जानकारी दी गई है और ना ही चल रहे अवैध क्लिनिक और हॉस्पिटल आदि के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है। जब सरकारी निगम के द्वारा ही शिकायतें करने पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही तो अन्य व्यक्तियों की शिकायतों पर आखिर कैसे संज्ञान लिया जाएगा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ?

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment