सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य भ्रष्टाचार

Hathras News:रिश्वत मांगना पड़ा भारी, साइबर थाना प्रभारी लाइन हाजिर, सिपाही निलंबित

by morning on | 2025-07-30 15:29:08

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 109


Hathras News:रिश्वत मांगना पड़ा भारी, साइबर थाना प्रभारी लाइन हाजिर, सिपाही निलंबित


रिश्वत मांगना पड़ा भारी, साइबर थाना प्रभारी लाइन हाजिर, सिपाही निलंबित

Morning City

हाथरससाइबर थाना प्रभारी और एक सिपाही को मुकदमे से नाम हटाने के नाम पर रिश्वत मांगना महंगा पड़ गया। पीड़ित की शिकायत पर अलीगढ़ डीआईजी ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी हाथरस को जांच के निर्देश दिए। जांच के बाद थाना प्रभारी विपिन चौधरी को लाइन हाजिर और सिपाही पवनेश को निलंबित कर दिया गया है।मामला थाना हंसायन क्षेत्र के गांव नगला बरी पट्टी देवरी निवासी रामकिशन से जुड़ा है, जिसने 10 जून को शिकायत दी थी कि उसके बैंक खाते से एक साल में 19 लाख रुपये निकाल लिए गए। रामकिशन ने एक जन सेवा केंद्र संचालक पर ठगी का आरोप लगाया था।साइबर थाने में जांच के दौरान सामने आया कि जन सेवा केंद्र संचालक ने अपने पूर्व मालिक के आधार कार्ड पर सिम कार्ड निकलवाया और उसी सिम से 19 लाख की ठगी की गई। पुलिस पूछताछ के दौरान सिम कार्ड मालिक विष्णु गुप्ता का नाम सामने आया।आरोप है कि साइबर थाना प्रभारी और सिपाही ने विष्णु गुप्ता से रिश्वत मांगी और मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। विष्णु गुप्ता ने इसकी शिकायत डीआईजी अलीगढ़ से की, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की। पूरे मामले की जांच एएसपी अशोक कुमार सिंह को सौंपी गई है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment