सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य ब्रह्महत्या

कुरावली/मैनपुरी-पहाड़पुर गौशाला में नहीं थम रहा गोवंशो के मरने का सिलसिला भूख प्यास से तड़पकर दम तोड़ रहे गोवंश, शवो को नोंच रहे कुत्ते

by morning on | 2025-04-21 16:32:34

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 98


कुरावली/मैनपुरी-पहाड़पुर गौशाला में नहीं थम रहा गोवंशो के मरने का सिलसिला भूख प्यास से तड़पकर दम तोड़ रहे गोवंश, शवो को नोंच रहे कुत्ते

Morniong City

कुरावली/मैनपुरी। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पहाड़पुर स्थित अस्थाई गौशाला में भूख प्यास से तड़पकर तड़पकर गोवंश दम तोड़ रहे है। गौशाला में गोवंशों के मरने का सिलसिला पिछले एक बर्ष से भी ज्यादा समय से चला आ रहा है। गौशाला में गोवंशों के मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां पर आलम यह है कि गोवंशो का खाने के लिए कुछ भी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा है। हरा चारा दूर दूर तक कहीं पर भी दिखाई नहीं दे रहा है। गौशाला की जिस अधिकारी के पास जिम्मेदारी वह अपनी जिम्मेदारी निभा नहीं पा रहे है। उन्हे घूमने से ही फुरसत नहीं है।

कुरावली विकास खंड के ग्राम पंचायत पहाड़पुर स्थित अस्थाई गौशाला में 25 फरवरी को एक गोवंश की मौत हो गई, जानकारी करने पर पता चला कि इस गोवंश की मौत भूख प्यास से तड़पकर हुई है। भूख प्यास से तड़पकर तड़पकर वह बीमार हो गया था, उसके बाद जिंदा गोवंश को ही कुत्तो ने नोंच लिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इससे पहले भी गौशाला में दर्जनो गोवंशो की मौत हो चुकी है। गोवंश की मौत होने के बाद उनके शव को जिम्मेदार अधिकारी द्वारा ऐसे ही मैदान में फेंक दिया जाता हैं, जिसके बाद कुत्ते उनके शव को नोंच नोंचकर अपना निवाला वनाते है। पहाड़पुर गौशाला में गोवंशों के मरने का सिलसिला करीब एक साल पहले शुरु हो गया था, उसके बाद ही यह सिलसिला थम नहीं रहा है। गोवंशो की मौत होने के पीछे कहीं न कहीं जिम्मेदार अधिकारियो की लापरवाही अहम है।

शिकायत पर लगा दी जाती झूठी आख्या

गौशाला में गोवंशो के भूख प्यास से तड़पकर तड़पकर मरने की शिकायत सोनू पुत्र दीवान सिंह निवासी पहाड़पुर ने आईजीआरएस के जरिए की थी, जांच अधिकारी ने मौके पर जाकर जांच करना उचित नहीं समझा और ब्लॉक परिसर में बैठकर झूठी आख्या रिपोर्ट लगाकर शिकायत को निस्तारण कर दिया, सोनू ने शिकायत फिर से कर दी उसके बाद भी झूठी आख्या रिपोर्ट लगाकर शिकायत को निस्तारण कर दिया गया।

जिंदा गोवंश को आवारा कुत्तों ने नोंच लिया

पहाड़पुर की अस्थाई गौशाला में करीब 20 फरवरी को एक एक गोवंश बीमार पड़ गया, बताया जाता है कि उसे खाने के लिए कुछ भी नहीं मिलने पर वो बीमार पड़ गया, 23 फरवरी को गोवंश बैठा हुआ था तभी दो आवारा कुत्ते गौशाला के अंदर घुस गए और जिंदा गोवंश को नोंच लिया, जिसके बाद से उसकी हालत खराब हो गई, 25 फरवरी को उसकी मौत हो गई, उसके बाद उसके शव को कुत्तो ने अपना निवाला बना लिया।

गौशाला से छोड़ दिए जाते है गोवंश

सोनू के अनुसार गौशाला के अंदर जो गोवंश है उन्हे वहां से छोड़ दिया जाता है। उसके बाद गोवंश क्षेत्र में आवारा घूमते रहते है। बताया जाता है गौशाला में जो गोवंश बीमार है उसे वहां से छोड़ दिया जाता है। गौशाला के अंदर स्टाफ की भी व्यवस्था नहीं है। पहाड़पुर की गौशाला रामभरोसे चल रहीं है। इसकी व्यवस्थाएं देखने वाला कोई नहीं है।

क्या बोलीं मुख्य विकास अधिकारी

पहाड़पुर में भूख प्यास से तड़पकर गोवंशो के मरने की जानकारी नहीं है। इसके बारे में जानकारी जुटाई जाएगी, पता किया जाएगा कि गोवंश आखिर क्यों मर रहे है। अगर अधिकारी लापरवाही कर रहे है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौशाला की व्यवस्थाएं ठीक कराने के निर्देश बीडीओ को दिए जायेंगे।- नेहा बंधु, मुख्य विकास अधिकारी मैनपुरी।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment