सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Mainpuri News:ट्रक और पिकअप की टक्कर से दो बाइक सवार की मौत

by morning on | 2025-07-31 15:40:44 Last Updated by morning on2026-01-11 17:25:58

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 166


Mainpuri News:ट्रक और पिकअप की टक्कर से दो बाइक सवार  की मौत

फोटो परिचय-मृतक रामौतार का फाइल फोटो।


- महिला गंभीर घायल, सैफई मेडीकल कॉलेज में चल रहा इलाज, हालत नाजुक

Morning City

मैनपुरी/किशनी गुरुवार को थाना क्षेत्र के कुसमरा मार्ग पर ढढौस पुल के निकट बाइक सवारो को ट्रक और पिकअप ने तेजी ब लापरवाही से सीधी टक्कर मार दी जिससे दो की मौत हो गई वही एक अन्य गंभीर घायल हो गए, घायलों को गंभीर हालत में सैफई भेजा गया, हादसे के बाद राष्टीय राज मार्ग पर जाम लग गया मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

थाना किशनी की ग्राम पंचायत शमशेरगंज के गांव बोझा निवासी रामौतार यादव पुत्र मातादीन उम्र 62 बर्ष होमगार्ड में कंपनी कमांडर से रिटायर्ड थे, गुरुवार को दवा लेने बाइक से कुसमरा गए थे साथ में परिवार के ही अंकित पुत्र गंभीर यादव, ज्योति पत्नी विपिन यादव भी गए थे दवा लेकर गांव वापस आ रहे थे कि दोपहर 3 बजे कुसमरा किशनी के बीच में स्थित ढढौस नहर पुल के पास ट्रक और पिकअप ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी जिससे रामौतार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, और ज्योति अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए, इलाज के दौरान अंकित की भी मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पहुंचे किशनी विधायक
हादसे की जानकारी मिलते ही सपा विधायक ब्रजेश कठेरिया और चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव भी मौके पर पहुंच गए, घायलों को सीएचसी लाया गया जहां से दोनों घायलों को रेफर किया गया, जानकारी पर थाना प्रभारी ललित भाटी ने पहुंचकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्षतिग्रस्त खड़े वाहनों को हटवाया और मृतको के शवों को पोस्टमार्टम को भेजा, कंपनी कमांडर की मौत पर परिजनों का रोकर हाल बेहाल था।


फोटो परिचय- मृतक अंकित यादव का फाइल फोटो।

Additional Image
खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment