सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

मैनपुरी-आलीपुर खेड़ा की स्ट्रीट लाइटें आखिर कहां चली गई। ग्राम प्रधान का कहना पंचायत घर से चोरी हो गई, तो रिपोर्ट क्यों दर्ज नहीं हुई

by morning on | 2025-04-21 16:38:31

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 126


मैनपुरी-आलीपुर खेड़ा की स्ट्रीट लाइटें आखिर कहां चली गई। ग्राम प्रधान का कहना पंचायत घर से चोरी हो गई, तो रिपोर्ट क्यों दर्ज नहीं हुई

morning City

मैनपुरी। विकास खंड सुल्तानगंज की ग्राम पंचायत आलीपुर खेड़ा में ग्राम प्रधान द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान किए गए घोटालो की परतें अब खुलने लगी है। इस ग्राम पंचायत को जनपद मैनपुरी की नंबर बन पंचायत भी कहा जाता हैं, लेकिन जब इसकी हकीकत पता की गई तो जानकारी निकलकर सामने आई इस पंचायत के ग्राम प्रधान ने सरकारी धन की बर्बादी करते हुए जमकर घोटाला किए है। बताया जाता है कि ग्राम प्रधान ने नंबर बन पंचायत होने का तमगा मिलने के बाद अधिकारियों की निगाह पंचायत की तरफ नहीं गई, इसके बाद से ही ग्राम प्रधान को घोटाला करने की ताकत मिल गई, ग्राम प्रधान ने ज्यादातर योजनाओं के पैसे का गबन कर लिया है।

आलीपुर खेड़ा में ग्राम पंचायत द्वारा बिजली के पोलो पर 5.58 लाख रुपए से स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई, सामाजिक कार्यकर्ता शिवचरन सिंह राजपूत ने बताया कि ग्राम प्रधान संतप्रकाश स्वर्णकार ने पोलो पर जो स्ट्रीट लाइटें लगवाई थी, वो किसी कंपनी की नहीं है। घटिया किस्म की लाइटें लगवाई गई थी, उसके बाद आलीपुर खेड़ा में विद्युत विभाग द्वारा एसीबी केबिल डालने का काम किया गया था, तब विद्युत विभाग द्वारा लाइटें उतवाने के लिए कहा गया, ग्राम प्रधान ने सभी लाइटों को उतरवाकर पंचायत घर के अंदर ही रखवा दिया था, काम पूरा हो गया तो प्रधान ने लाइटें पोल पर नहीं लगवाई, ग्राम वासियों ने जब लाइटो के बारे में पूछा तो बताया गया कि 27 लाइटें पंचायत घर से चोरी हो गई है। इसपर एक सवाल यह भी है अगर पंचायत घर से सरकारी संपत्ति स्ट्रीट लाइटें अगर चोरी हो गई तो थाने में पंचायत सचिव या फिर ग्राम प्रधान द्वारा चोरी का मुकदमा क्यों दर्ज नहीं कराया गया, इससे यह साफ होता है कि ग्राम प्रधान द्वारा स्ट्रीट लाइटो को बेच दिया गया है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी तीन महीने जांच नहीं कर पाए

ग्राम पंचायत में घटिया स्ट्रीट लाइटें लगवाने और पंचायत घर से लाइटें चोरी की अफवाह फैलाने के खिलाफ शिकायत डीएम से की थी, शिकायत डीपीआरओ के पास भेजा गया, डीपीआरओ ने जांच कमेटी का गठन करके जांच कराने के निर्देश दिए, जिला कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित की गई, जिसके बाद से तीन महीने का समय हो चुका है। लेकिन जिला कार्यक्रम अधिकारी अपनी जांच पूरी नहीं कर पाएं है।

क्या बोले डीपीआरओ मैनपुरी

आलीपुर खेड़ा में स्ट्रीट लाइटें घटिया लगवाने सहित चोरी होने के मामले की जानकारी नहीं है इसके बारे में जानकारी करके जिला कार्यक्रम अधिकारी से जल्द ही जांच पूरी करने के निर्देश दिए जायेंगे। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसमें कुछ कहना उचित होगा।- अवधेश सिंह, डीपीआरओ मैनपुरी।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment