सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Agra News:राजस्थान बॉर्डर पर बह गया कैंटर, दो की तलाश जारी, वीडियो वायरल

by morning on | 2025-08-01 16:45:57

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 284


Agra News:राजस्थान बॉर्डर पर बह गया कैंटर, दो की तलाश जारी, वीडियो वायरल


आगरा-राजस्थान बॉर्डर पर बह गया कैंटर, दो की तलाश जारी, वीडियो वायरल

Morning City

आगरा लादूखेड़ा से राजस्थान के मनिया की ओर जा रहा एक कैंटर शुक्रवार को पार्वती नदी के तेज बहाव में बह गया, जिसमें चार लोग सवार थे। हादसा उस वक्त हुआ जब चालक ने लोगों की चेतावनियों को नजरअंदाज कर पानी से भरे पुल पर कैंटर चढ़ा दिया। मानसून के चलते नदी उफान पर थी और पुल के ऊपर से पानी बह रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोगों ने ड्राइवर को रुकने के लिए कहा, लेकिन उसने वाहन आगे बढ़ा दिया। कुछ ही दूरी पर कैंटर तेज बहाव में संतुलन खो बैठा और देखते ही देखते नदी में समा गया। इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

कैंटर में आगरा के ताजगंज क्षेत्र के गोबर चौकी निवासी राकेश, मुकेश और रवि सवार थे, जो कबाड़ का कारोबार करते हैं और मनिया माल लेने जा रहे थे। उनके साथ बमरौली कटरा निवासी भोला भी था, जो बहाव देखकर पहले ही नीचे उतर गया। रवि तैरना जानता था, इसलिए किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा। वहीं एक युवक को स्थानीय लोगों और बचाव दल ने रेस्क्यू कर लिया। जबकि दो की डूबकर मौत हो गई है या वे लापता हैं। एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं, लेकिन पानी के तेज बहाव और गहराई के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि पुल पर पानी बह रहा था, इसके बावजूद प्रशासन ने कोई चेतावनी बोर्ड या बैरिकेडिंग नहीं लगाई थी। पहले भी इस जगह कई हादसे हो चुके हैं, मगर अब तक कोई स्थायी इंतजाम नहीं किए गए। इस लापरवाही को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए प्रशासन तुरंत प्रभाव से कड़े कदम उठाए।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment