सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य सामाजिक

Mainpuri News:कुरावली में प्रसव के लिए लाई गई प्रसूता की मौत

by morning on | 2025-08-03 16:10:54

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 128


Mainpuri News:कुरावली में प्रसव के लिए लाई गई प्रसूता की मौत

फोटो परिचय-मामले की जानकारी देता पति इंतजार खां।


- परिजनों ने लगाया हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप

Morning City

मैनपुरी/कुरावली कस्वा के एक हॉस्पिटल में प्रसव के लिए लाई गई प्रसूता की हालत बिगड़ने के बाद मौत हो गई, परिजनों ने हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगाकर तहरीर थाने में दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है। प्रसूता की मौत के बाद हॉस्पिटल संचालक का कहना है कि प्रसूता को हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन हॉस्पिटल में उसका इलाज नहीं किया गया, हालत बिगड़ने पर मना कर दिया गया था, फिरोजाबाद ले जाते समय रास्ते में प्रसूता की मौत हुई है।

कुरावली थाना क्षेत्र के गांव हाफिजपुर निवासी इंतजार खां पुत्र मुख्त्यार खां ने थाने में तहरीर दी है कि रविवार की दोपहर करीब 12.30 बजे वह अपनी पत्नी साहीन बानो को प्रसव के लिए सरकारी अस्पताल ले जा रहे थें, तभी अस्पताल के गेट पर कुरावली में संचचालित एक निजी हॉस्पिटल के कुछ लोग मिल गए, उन्होने अपने निजी हॉस्पिटल चलने के लिए कहा तो वहां ले गए, जहां पर इलाज के दौरान गलत उपचार से साहीन बानो की मौत हो गई। प्रसूता साहीन की मौत के बाद हॉस्पिटल के बाहर मौजूद पति इंतजार खां का कहना था कि हॉस्पिटल में इलाज के बाद फिरोजाबाद ले रहे थें, तभी रास्ते में मौत हो गई, फिर इंतजार कहते है कि पत्नी साहीन की मौत तो पहले ही हो चुकी थी।

हॉस्पिटल में प्रसूता का इलाज ही नहीं हुआ
कुरावली के निजी हॉस्पिटल के संचालक का कहना है कि प्रसूता को हॉस्पिटल में 12.40 पर लाया गया था, प्रसूता को ड्रिप लगाने की तैयारी चल रहीं थी, हालत बिगड़ने पर मना कर दिया गया, परिजन हॉस्पिटल से लेकर चले गए, रास्ते में मौत हो गई, उसके बाद यहां आकर हंगामा किया गया है। प्रसूता की मौत हॉस्पिटल पर नहीं हुई है।

क्या बोले इंस्पेक्टर कोतवाली
प्रसूता की मौत की जानकारी मिली थी, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिल चुकी है, तहरीर के अनुसार हॉस्पिटल पर लगाए गए आरोप की सीएमओ से रिपोर्ट मांगी जाएगी, रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई होगी।- धर्मेन्द्र सिंह चौहान, इंस्पेक्टर कोतवाली कुरावली।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment