सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य धरना प्रदर्शन

Agra News:गढ़ी सोना में सड़क निर्माण कराने के लिए अनिश्चित कालीन धरना शुरू

by morning on | 2025-08-03 16:33:31

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 132


Agra News:गढ़ी सोना में सड़क निर्माण कराने के लिए अनिश्चित कालीन धरना शुरू


गढ़ी सोना में सड़क निर्माण कराने के लिए अनिश्चित कालीन धरना शुरू

Morning City

आगराआगरा शमसाबाद मार्ग स्थित ब्लॉक बरौली अहीर के गांव अकबरपुर के मजरा घड़ी सोना पर पिछले 2 वर्ष से लिंक मार्ग  श्यामों से लिंक मार्ग अकबरपुर तक जिसकी लंबाई 1300 मीटर है जो पिछले 30 वर्ष पहले लोक निर्माण विभाग ने बनाया था उसके बाद विभाग ने ध्यान ही नहीं दिया ।जल कल विभाग ने पाइप लाइन डाली है उसकी वजह से पूरे रोड को खोद दिया था पिछले वर्ष ।दूसरी ओर 12 विद्यालयों के छात्र छात्राएं ,अध्यापक अध्यापिकाएं भी बहुत परेशान है प्राथमिक विद्यालय घड़ी सोना,प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर,आर डी पब्लिक स्कूल,वीपी गौतम,अवंती वाई इंटर कॉलेज,इंडियन हेरिटेज,सेंट जीनियस,सेंट गोपाल,आईपीएल विद्यालय, एस बी एम गर्ल्स कॉलेज, एस एम डी इंटर कॉलेज आदि विद्यालय में पढ़ने नहीं जा पा रहे हैं ।समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने जिला पंचायत विभाग,लोक निर्माण विभाग,जल कल विभाग,क्षेत्र पंचायत ,मंडी समिति,ग्राम पंचायत विभाग में खूब शिकायत कर मांग  निर्माण की मांग लेकिन किसी भी विभाग ने कार्य कराने से इन्कार कर दिया ।इसी मामले में पिछले जनवरी माह में लोक निर्माण विभाग सहायक इंजीनियर ऐ के सिंह द्वारा जांच की गई थी तभी वायदा किया था कि जनवरी तक नए कार्य में शामिल कर जुलाई तक कर दिया जाएगा ।लेकिन अब कह दिया है ये क्षेत्र लोक निर्माण विभाग के स्वामित्व में नहीं आता है की अब आख्या दे दी है जबकि अब तक विभाग बनवाने का आश्वासन देता रहा।दूसरी ओर जल कल विभाग ने भी अपनी झूठी आख्या पेश कर दी है जिसमें दिखा दिया गया है कि सड़क की मरम्मत करवा दी है जबकि बिल्कुल भी कार्य नहीं किया है केवल अंदर गलियों में जरूर सीसी निर्माण कार्य कर दिया है।राष्ट्रीय दिव्यांग संघ के अध्यक्ष,जिला प्रवक्ता अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के समाजसेवी विजय सिंह लोधी के नेतृत्व में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित धरना शुरू कर दिया है लिंक रोड घड़ी सोना मार्ग,श्यामों मोड श्यामों रोड के दोनों ओर 100,100 मीटर की दोनों ओर नाली निर्माण सोखता सहित ,घूरेलाल के मकान से अवंती वाई कॉलेज श्यामों तक,श्यामों स्थित जर्जर हाट स्थल को बनवाने,रूप सिंह के मकान से अकबरपुर ब्रह्म नगर लिंक मार्ग तक ।धरना में समाजसेवी विजय सिंह लोधी के  साथ वीपी सिंह प्रधान ,राकेश बघेल,भोला पंडित,अंकित,सागर,चेतराम पूर्व प्रधान,बदन सिंह शाक्य,कप्तान सिंह राजपूत,चंद्रभान ,राजकुमार पूर्व प्रधान,लाल सिंह,राजकुमार,सुनहरी लाल,दीपक राजपूत,रमन लाल,लोकेश कुमार अरेला,कुलदीप लोधी,फौरन सिंह,किसन सिंह,राकेश धनेलिया,निहाल सिंह लोधी,जय सिंह लोधी,गोरेलाल वाल्मीक,पप्पू दिवाकर,मन्नालाल,अजय कुमार,डॉ अशोक अरेला,मातादीन,केदार सिंह लोधी,मनोज अरेला, लोहरे राम लोधी,चरण सिंह लोधी,श्री प्रकाश लोधी,सो वरन सिंह लोधी, किसन सिंह दिवाकर आदि उपस्थिति थे ।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment