सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Agra News:नदी बनी काल आगरा में डूबने से दो छात्र समेत तीन की मौत

by morning on | 2025-08-04 15:59:46

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 116


Agra News:नदी बनी काल आगरा में डूबने से दो छात्र समेत तीन की मौत


नदी बनी काल आगरा में डूबने से दो छात्र समेत तीन की मौत साइकिल फिसलने और नहाते समय हुए हादसे

Morning City

आगरामें रविवार और सोमवार को दो अलग-अलग स्थानों पर हुए दर्दनाक हादसों में नदी में डूबकर दो छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा सोमवार सुबह थाना जगनेर क्षेत्र के वरिगवां बुजुर्ग मार्ग पर हुआ, जहां स्कूल जा रहे दो छात्र किबाड़ नदी की रपट पर साइकिल से फिसलकर तेज बहाव में बह गए। दोनों की तलाश में ग्रामीणों और पुलिस को करीब तीन घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी, जिसके बाद दोनों छात्रों के शव नदी से बरामद किए जा सके। मृतकों की पहचान गोविंदा (15) पुत्र राजू और जितिन पुत्र तारा के रूप में हुई है, जो जगनेर कस्बे के अलग-अलग स्कूलों में पढ़ते थे। सुबह करीब नौ बजे दोनों साइकिल से स्कूल के लिए निकले थे, लेकिन नदी पार करते समय हादसे का शिकार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन जब तक दोनों को बाहर निकाला जाता, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

दूसरी घटना रविवार रात थाना बाह क्षेत्र के बटेश्वर की है, जहां दुष्यंत कुमार नामक युवक यमुना में नहाते समय फिसल कर बह गया। रातभर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। प्रशासन द्वारा युवक की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका शव बरामद नहीं हुआ था। लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिससे हादसों का खतरा भी कई गुना बढ़ गया है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment