सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य स्वदेशी जागरण मंच

स्वदेशी उत्पादों की खरीद और बिक्री भी राष्ट्र की सच्ची सेवा-डॉ. राजीव कुमार

by morning on | 2025-08-04 17:03:40

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 251


स्वदेशी उत्पादों की खरीद और बिक्री भी राष्ट्र की सच्ची सेवा-डॉ. राजीव कुमार

फोटो परिचय-राष्ट्रीय विचार प्रमुख।


- स्वदेशी जागरण मंच ने किया प्रधानमंत्री के आहवान का स्वागत

Morning City

मैनपुरीस्वदेशी जागरण मंच ने प्रधानमंत्री द्वारा स्वदेशी के आह्वान का स्वागत किया है, जहां प्रधानमंत्री ने कहा है कि स्वदेशी उत्पादों की खरीद और बिक्री भी राष्ट्र की सच्ची सेवा है। 1991 में अपनी स्थापना के बाद से ही स्वदेशी जागरण मंच सरकारो से स्वदेशी के अनुकूल नीतियां बनाने एवं आमजन में स्वदेशी अपनाने के लिए जागरूकता पैदा कर रहा है। मंच का दृढ़ विश्वास है कि हमारा राष्ट्र स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के आधार पर ही समृद्ध हो सकता है।

स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि वैश्विक अनिश्चितताओं की वर्तमान परिस्थितियों में, जहां वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं, भुगतान प्रणालियों और वैश्विक मुद्राओं को हथियार बनाया जा रहा है, अमरीका और अन्य देश अधिक से अधिक संरक्षणवादी बन रहे हैं और टैरिफ दीवारों और अन्यायपूर्ण गैर-टैरिफ बाधाओं का उपयोग करके वैश्विक निर्यात को अवरुद्ध किया जा रहा है, कुछ देशों, विशेष रूप से चीन द्वारा अतिरिक्त क्षमताओं के आधार पर माल डंप किया जा रहा है, और हमारे विनिर्माण को खत्म करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। ऐसे में स्वदेशी राष्ट्रीय हितों की रक्षा का एक महत्वपूर्ण साधन हो सकता है।

मंच ने फिर दी स्वदेशी आंदोलन को गति
स्वदेशी जागरण मंच द्वारा बड़ी संख्या में व्यापारियों और विनिर्माण कंपनियों के संघों और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर गत 12 जून को स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान की शुरुआत के साथ, स्वदेशी आंदोलन को फिर से गति दी गई है, जिसका उद्देश्य देश के कोने-कोने में भारत को पुनः महान बनाने जिसे प्रधानमंत्री मीगा यानि मेक इंडिया ग्रेट अगेन कहते हैं के लिए जागरूकता पैदा करना है।

आत्मनिर्भर डिजिटलीकरण सहित अन्य में भारत ने किया सबको चकित
कुछ क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने में राजनीतिक इच्छाशक्ति, नीतिगत हस्तक्षेप और जनभागीदारी ने सकारात्मक परिणाम दिखाए हैं। उदाहरण के लिए, स्थानीय कोविड वैक्सीन का आविष्कार और निर्माण करके, भारत न केवल अपने लाखों नागरिकों की जान बचा सका, बल्कि ग्लोबल साउथ की एक बड़ी आबादी को बचाने में भी मदद की; रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता ने दुनिया को पहले ही चकित किया हुआ है, आत्मनिर्भर डिजिटलीकरण, अंतरिक्ष क्षेत्र और कई अन्य क्षेत्रों के हमारे अनुभव स्वदेशी की ताकत के जीवंत उदाहरण हैं।

ईकॉमर्श के प्लेटफॉर्म कमजोर कर रहे खुदरा व्यापार
21वीं सदी की ईस्ट इंडिया कंपनी सरीखे नए डिजिटल एकाधिकार अमेज़न, वॉलमार्ट (फ्लिपकार्ट) और अन्य पश्चिमी ई-कॉमर्स दिग्गज ये प्लेटफ़ॉर्म भारत के पारंपरिक खुदरा व्यापार को कमज़ोर करने, लाखों छोटे व्यापारियों को हाशिए पर डालने का काम कर रहे हैं। ये केवल प्लेटफ़ॉर्म नहीं हैं - ये डिजिटल साम्राज्य हैं जो नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हैं और अपनी एकाधिकारवादी महत्वाकांक्षाओं के पक्ष में नीतिगत बदलावों की पैरवी करते हैं।

क्रांतिदिवस पर आयोजित होंगे कार्यक्रम
स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के अन्तर्गत 8, 9, 10 अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर’ पूरे देश के समस्त जिलों में एक साथ सभी सामाजिक, व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों के सहयोग से विदेशी कम्पनियां भारत छोड़ो के आह्वान के साथ जनजागरण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment