सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य विकास

Agra News:आगरा को मिली अटलपुरम् टाउनशिप की सौगात सीएम योगी ने किया शुभारंभ

by morning on | 2025-08-05 15:49:29 Last Updated by morning on2025-10-08 22:32:03

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 117


Agra News:आगरा को मिली अटलपुरम् टाउनशिप की सौगात सीएम योगी ने किया शुभारंभ

आगरा को मिली अटलपुरम् टाउनशिप की सौगात सीएम योगी ने किया शुभारंभ

36 साल बाद एडीए की सबसे बड़ी आवासीय योजना लॉन्च

Morning City

आगरा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आगरा में अटलपुरम् टाउनशिप का शिलापट्ट अनावरण कर इसका विधिवत शुभारंभ किया। यह टाउनशिप आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा बीते 36 वर्षों में विकसित की जाने वाली सबसे बड़ी आवासीय योजना है, जिसे ककुआ और भांडई गांव की 340 एकड़ भूमि पर बसाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस महत्वाकांक्षी परियोजना की विस्तृत जानकारी ली और योजना की रूपरेखा देखकर प्रसन्नता जताई। इस दौरान आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एम. अरुणमौली ने उन्हें टाउनशिप के प्रत्येक पहलू से अवगत कराया।

प्राधिकरण की ओर से बताया गया कि अटलपुरम् योजना मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नये शहर प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत विकसित की जा रही है। यह टाउनशिप आगरा इनर रिंग रोड, दक्षिणी बाईपास और ग्वालियर रोड के संगम पर स्थित है। योजना को क्रियान्वित करने के लिए एडीए ने पहली बार किसानों से आपसी सहमति के आधार पर सर्किल रेट से चार गुना मूल्य पर सीधे भूमि क्रय की है। इसके लिए शासन से दो किश्तों में 392 करोड़ सीड कैपिटल के रूप में प्राप्त हुए, वहीं प्राधिकरण ने भी 392 करोड़ की राशि स्ववित्त पोषण से व्यय की। लगभग 1515.47 करोड़ की कुल लागत से यह टाउनशिप विकसित की जा रही है।

योजना का विकास तीन चरणों में और 11 सेक्टरों में किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत लगभग 10,000 परिवारों यानी 50,000 लोगों को आधुनिक आवासीय सुविधाएं मिलेंगी। टाउनशिप में भूमिगत यूटिलिटी डक्ट, विद्युत लाइन, आईसीटी लाइन और स्काडा आधारित विशिष्ट सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की भी स्थापना की जाएगी। अटलपुरम् योजना के अंतर्गत 1430 आवासीय भूखंड, 18 ग्रुप हाउसिंग भूखंड और 96 गैर-आवासीय भूखंड जैसे व्यावसायिक स्थल, स्वास्थ्य केंद्र, शैक्षणिक संस्थान, बैंक, पोस्ट ऑफिस, सामुदायिक भवन, होटल, बैंक्वेट हॉल आदि नियोजित किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत फायर स्टेशन और पुलिस चौकी का भी प्रस्ताव है। इस योजना के तहत एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के कन्वेंशन सेंटर के लिए 12.45 एकड़ भूमि आरक्षित की गई है, जिससे केवल टाउनशिप ही नहीं, बल्कि पूरे आगरा परिक्षेत्र को लाभ मिलेगा। अटलपुरम् टाउनशिप आगरा महानगर के चतुर्दिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी। आगरा विकास प्राधिकरण इस नई योजना को शहर के सुनियोजित विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम मान रहा है और इसके सफल क्रियान्वयन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment