सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य गुमशुदा

Agra News:कीठम स्टेशन से मिला लापता युवक,सूचना के बाद सिकंदरा पुलिस का तीन घंटे में रेस्क्यू

by morning on | 2025-08-07 17:19:06

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 92


Agra News:कीठम स्टेशन से मिला लापता युवक,सूचना के बाद सिकंदरा पुलिस का तीन घंटे में रेस्क्यू

कीठम स्टेशन से मिला लापता युवक, सोशल मीडिया पर सूचना के बाद सिकंदरा पुलिस का तीन घंटे में रेस्क्यू

Morning City

आगरा थाना सिकंदरा क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक के लापता होने की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस तक पहुंची। युवक घरवालों को बिना कुछ बताए कहीं चला गया था, जिससे परिजन चिंतित हो उठे। मामले को गंभीरता से लेते हुए सिकंदरा पुलिस ने तत्काल युवक की तलाश शुरू की और एक टीम गठित कर सर्च ऑपरेशन चलाया।

खोजबीन के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि युवक कीठम रेलवे स्टेशन के आसपास देखा गया है। इस सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने इलाके की छानबीन शुरू की और लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित बरामद कर लिया। इसके बाद उसे थाना सिकंदरा लाया गया और उसके परिजनों को सूचना दी गई।

थाने पहुंचने पर परिजनों ने युवक को सकुशल देखकर राहत की सांस ली। पुलिस ने युवक को आवश्यक पूछताछ के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। थाना सिकंदरा पुलिस की तत्परता और सोशल मीडिया की मदद से युवक को समय रहते खोज लिया गया, जिससे किसी अनहोनी की आशंका टल गई।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment