सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य सामाजिक

Agra News:खेरागढ़ पुलिस में भाईचारे का पर्व रक्षाबंधन पर गूंजी अपनापन की डोर

by morning on | 2025-08-09 16:49:38

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 152


Agra News:खेरागढ़ पुलिस में भाईचारे का पर्व रक्षाबंधन पर गूंजी अपनापन की डोर

खेरागढ़ पुलिस में भाईचारे का पर्व रक्षाबंधन पर गूंजी अपनापन की डोर

Morning City

आगरा थाना खेरागढ़ में नियुक्त पुलिसकर्मियों ने भाई–बहन के स्नेह, विश्वास और सुरक्षा के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व को शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया। सुबह से ही थाने का वातावरण उत्सवमय हो गया, जब बहनें राखी और मिठाई लेकर पुलिसकर्मियों को राखी बांधने पहुंचीं। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों ने बहनों को रक्षा का आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस सिर्फ कानून-व्यवस्था की रखवाली ही नहीं करती, बल्कि समाज के हर व्यक्ति के सुख–दुख में भी साथ खड़ी रहती है। बहनों ने भी पुलिसकर्मियों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। थाना प्रभारी ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि यह भाईचारे, सौहार्द और आपसी सहयोग की भावना को प्रगाढ़ करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास जितना मजबूत होगा, उतना ही समाज सुरक्षित और खुशहाल रहेगा। इस मौके पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों ने संकल्प लिया कि वे अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे और हर नागरिक की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। रक्षाबंधन के इस पावन पर्व ने थाने में न सिर्फ उत्सव का माहौल बनाया, बल्कि पुलिस और जनता के रिश्तों में और भी गर्मजोशी भर दी।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment