सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य समस्या

मैनपुरी-तीन माह से फुंका पड़ा सिमरई का विद्युत ट्रांसफार्मर शिकायत के बाद भी नहीं बदला जा रहा

by morning on | 2025-04-22 15:39:34

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 29


मैनपुरी-तीन माह से फुंका पड़ा सिमरई का विद्युत ट्रांसफार्मर  शिकायत के बाद भी नहीं बदला जा रहा

Morning City

मैनपुरी-विकासखंड सुल्तानगंज क्षेत्र के एक गांव के एक मुहल्ले को विद्युत सप्लाई देने वाला टांसफार्मर लगभग तीन माह से फुंका पड़ा है। मुहल्ले के लोग भीषण गर्मी में परेशान हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से विद्युत ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है।

बताते चलें कि विकासखंड सुल्तानगंज क्षेत्र के गांव सिमरई में एक मुहल्ले को विद्युत सप्लाई देने बाला टांसफार्मर लगभग तीन माह से फुंका पड़ा है जिससे मुहल्ले में लोगों को बिजली न मिलने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खास बात ये भी है कि ये विद्युत ट्रांसफार्मर विद्युत उप केन्द्र के बिल्कुल समीप लगा है फिर भी विद्युत कर्मचारियों के संज्ञान में नहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है । इलैक्ट्रोनिक सामान टीबी, पंखा, कूलर आदि सामान शोपीस बने रखे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी मोबाइल चार्जिंग को लेकर हो रही है जो कि लोग इधर-उधर जाकर चार्ज कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार टांसफार्मर बदलवाने की मांग की गई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों नीरज कुमार, गुड्डू सिंह, हरिराम, रामबाबू, छोटेलाल, प्रदीप कुमार, बाबूराम, राघवेन्द्र सिंह, रामविलास, छोटेलाल, रामभजन आदि ने जिलाधिकारी से फुंके टांसफार्मर को बदलवाने की मांग की है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment