सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

मैनपुरी- में पीडब्ल्यूडी ठेकेदार दिन दहाड़े लाखों रुपए की लूट डीआईजी आगरा भी मौके पर पहुंचे

by morning on | 2025-04-22 16:00:17 Last Updated by morning on2025-07-18 01:49:04

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 133


मैनपुरी- में पीडब्ल्यूडी ठेकेदार दिन दहाड़े लाखों रुपए की लूट डीआईजी आगरा भी मौके पर पहुंचे

Morning City

मैनपुरी। बैंक से रुपये निकालकर घर के निकट पहुंचे लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार से बाइक सवार बदमाश पांच लाख रुपये भरा बैग लूट ले गए। जब तक वह कुछ समझ पाते, तब बदमाश तेजी से बाइक लेकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से आसपास सनसनी फैल गई। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने एसपी सिटी अरुण कुमार के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। सूचना मिलते ही डीआईजी आगरा शैलेश पांडेय भी जनपद आ गए। एसपी ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित की हैं। वहीं, पीड़ित ने घटना की तहरीर दी है।

कोतवाली सदर क्षेत्र की हिंदपुरम कालोनी निवासी संजीव कुमार लोक निर्माण में ठेकेदार हैं। सोमवार की दोपहर एक बजे के करीब वह भांवत चौराहा स्थित केनरा बैंक से साढ़े पांच लाख रुपये निकालकर लाए। इनमें से 50 हजार रुपये उन्होंने अपने पार्टनर को दे दिए और पांच लाख रुपये से भरे बैग को कार में रख लिया। जब वह घर के निकट पहुंचे तो वह कार से कैश भरा बैग निकालने लगे। तभी पीछे से अपाचे बाइक सवार दो युवक वहां आकर रुक गए और संतोष कुमार नाम के व्यक्ति के मकान के बारे में पूछा। जिस पर संजीव ने कहा कि ऐसा कोई व्यक्ति यहां नहीं रहता। इतना कहने के बाद ठेकेदार जैसे ही बैग निकालकर डिग्गी बंद करने के लिए मुड़े, तभी बाइक सवार एक बदमाश ने झपट्टा मारकर उनके हाथ से पांच लाख रुपये भरा बैग ले लिया और दोनों तेजी से बाइक लेकर भाग गए। ठेकेदार के शोर मचाने पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इधर दिन दहाड़े हुई घटना से लोगों में दहशत फैल गई। जानकारी होते ही पुलिस में हड़कंप मच गया।

एसपी से बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग

एसपी गणेश प्रसाद साहा ने एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह, सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह, कोतवाली फतेह बहादुर सिंह भदौरिया के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित से घटना की जानकारी ली। इस दौरान वहां पहुंचे बसपा नेता दीपक पेंटर आदि ने एसपी से बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की।

डीआईजी ने दिए राजपाश के निर्देश

एसपी ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली, स्वाट, सर्विलांस की तीन टीमें गठित कीं। वहीं, जानकारी होने के बाद देर शाम डीआईजी आगरा शैलेश पांडेय भी मैनपुरी पहुंचे। जहां उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर अधीनस्थों को जल्द घटना के राजफाश के निर्देश दिए हैं।

क्या बोले एसपी मैनपुरी

घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसी कैमरों के फुटेज के आधार पर बाइक सवारों की पहचान की जा रही है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। संभवतः बाइक सवार बैंक से ही ठेकेदार के पीछे लगे होंगे। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।- गणेश प्रसाद साहा, एसपी मैनपुरी।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment