सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य कैरीयर

मैनपुरी-यूपीएससी परीक्षा में केतन शुक्ला की दूसरे प्रयास में 75वीं रैंक परीक्षा परिणाम आते ही परिजनों में छाई खुशियां

by morning on | 2025-04-22 16:21:50

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 115


मैनपुरी-यूपीएससी परीक्षा में केतन शुक्ला की दूसरे प्रयास में 75वीं रैंक परीक्षा परिणाम आते ही परिजनों में छाई खुशियां

Morning City

मैनपुरी/औंछा। मंगलवार को जैसे ही यूपीएससी का परीक्षा परिणाम आया, बैसे शहर के मोहल्ला बैंक कालोनी में जश्न का माहौल नजर आने लगा, यहां की निवासी छात्रा केतन शुक्ला ने यूपीएससी परीक्षा लगातार दूसरी बार पास करने में सफलता हासिल की है। बर्ष 2023 में उन्होने परीक्षा पास की थी तब उन्होने 156वीं रैंक हासिल की, तब उन्हे आईपीएस कैंडर मिल गया, बर्ष 2024 की परीक्षा भी उन्होने पास कर ली, इस बार उनकी रैंक 75वीं आई है। जिसके बाद उनके परिवार में खुशियां छा गई, बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर बधाई देने के लिए पहुंचने लगे।

मूलरुप से औंछा निवासी 25 बर्षीय केतन शुक्ला पुत्र रामगोपाल शुक्ला को जैसे ही यूपीएससी परीक्षा परिणाम के बारे में पता चला, वह खुशी से उछल पड़े, केतन को पूरी उम्मीद थी कि वह जरुर पास होंगे, और उनकी इच्छा के अनुरुप रैंक आएगी, बर्ष 2023 में उन्होने यूपीएससी की परीक्षा दी तो उनकी रैंक 156वीं आई, और उन्हे आईपीएस कैंडर मिल गया, लेकिन जब तक परीक्षा परिणाम आया तब तक वह बर्ष 2024 की परीक्षा भी दे चुके थें, मंगलवार को इस परीक्षा का परिणाम आया तो इस परीक्षा में भी वह सफल हुए, इस बार उनकी रैंक में सुधार ही नहीं बल्कि उनका आईएएस बनने का सपना भी पूरा हो गया।

सफलता पर परिवार के लोग गदगद

परिवार के लोग केतन शुक्ला की सफलता पर बहुत ज्यादा गदगद हो गए, उनके बाबा रामौतार शुक्ला, पिता रामगोपाल शुक्ला, मां साधना शुक्ला, ताई सीमा शुक्ला, ताऊ वेदप्रकाश शुक्ला, प्रमोद शुक्ला, चाचा ओमप्रकाश शुक्ला, और बहन अर्पिता शुक्ला ने उन्हें मिठाई खिलाकर सफलता की बधाई दी।

बहन भी लखनऊ में एमएस की पढ़ाई कर रहीं

यूपीएससी परीक्षा में दूसरे प्रयास में 75वीं रैंक हासिल करने वाले केतन शुक्ला का परिवार काफी होनहार है। केतन की बहन अर्पिता शुक्ला भी लखनऊ स्थित संजय गांधी पीजीआई में एमएस की पढ़ाई कर रहीं है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment