सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य स्वदेशी जागरण मंच, आरएसएस

Mainpuri News:विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार के लिए निकाली स्वदेशी संकल्प यात्रा

by morning on | 2025-08-13 16:10:59 Last Updated by morning on2026-01-10 09:31:44

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 162


Mainpuri News:विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार के लिए निकाली स्वदेशी संकल्प यात्रा

फोटो परिचय-पैदल यात्रा में स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारी व लोग।


- पैदल यात्रा शामिल लोगो के लोगो को किया जागरुक

Morning City

मैनपुरीबुधवार को स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में जिला संयोजक सुशील चौहान के नेतृत्व में शहर के स्टेशन रोड स्थित पंजावी कालोनी स्थित मार्केट से खरगजीत नगर तक विदेशी वस्तुओं के बहिस्कार के लिए एक रैली का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से शहर के लोगो को विदेशी वस्तुओं का बहिस्कार करके स्वदेशी अपनाने के लिए जागरुक किया गया।

रैली के दौरान जिला संयोजक सुशील चौहान ने कहा कि हम सब लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी को जीवन शैली में लाने और अपनाने के आवाहन का स्वदेशी जागरण मंच के माध्यम से अनुपालन और स्वागत करते है। प्रधानमंत्री द्वारा कहा गया कि स्वदेशी वस्तुओं का उत्पादन और बिक्री ही असली राष्ट्रसेवा है। बर्ष 1991 से स्वदेशी जागरण मंच स्वदेशी वस्तुओं को ही जीवन में लाने व उनके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रहा है।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
विदेशी वस्तुओं के बहिस्कार को निकाली गई पैदल यात्रा में गुड्डन पंड़ित, शैलेंद्र सिंह, मंजू चौहान, अंजूलता, आदर्श वर्मा, योगेश चौहान, रोहित चौहान, ऋषि मित्र, रमेश चंद्र मानव, धर्मेंद्र सिंह, प्रभा शाक्य आदि मौजूद रहे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment