सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Etah News:एटा के श्रद्धालुओं से भरी पिकअप कंटेनर में घुसी,11 लोगों की मौत

by morning on | 2025-08-14 02:51:53

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 282


Etah News:एटा के श्रद्धालुओं से भरी पिकअप कंटेनर में घुसी,11 लोगों की मौत


Morning City

एटा जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार तड़के  श्रद्धालुओं से भरी पिकअप सड़क पर खड़े कंटेनर में पीछे से जा घुसी। दुर्घटना में एटा के असरौली गांव के 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में चार महिलाएं और अन्य सभी बच्चे हैं। हादसे में पिकअप चालक सहित दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना ड्राइवर को झपकी आने से हुई। इससे पिकअप लहरा रही थी, इस दौरान एक-दो सवारी, चालक पर चिल्लाई भी थीं लेकिन तब तक हादसा हो गया। असरौली से दो वाहनों में 45 लोग सालासर बालाजी व खाटूश्याम दर्शन के लिए सोमवार को राजस्थान रवाना हुए थे। इनमें एक मैक्स पिकअप में 22 श्रद्धालु सवार थे। दर्शन करने के बाद मंगलवार रात को सभी लौट रहे थे। बुधवार सुबह करीब 3:40 बजे सैंथल थाना क्षेत्र के बापी गांव के पास पिकअप पीछे से कंटेनर से जा टकराई।दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि पिकअप का पिछला हिस्सा चकनाचूर हो गया। चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। पुलिस भी तुरंत पहुंची।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment