सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शहर की गतिविधयाँ

Hathras News:एक शाम राष्ट्र के नाम कार्यक्रम में गूंजे देशभक्ति के स्वर

by morning on | 2025-08-14 16:12:25

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 91


 Hathras News:एक शाम राष्ट्र के नाम कार्यक्रम में गूंजे देशभक्ति के स्वर

फोटो -कार्यक्रम में मौजूद कविगण 


 एक शाम राष्ट्र के नाम कार्यक्रम में गूंजे देशभक्ति के स्वर

Morning City

हाथरस संस्कार भारती के तत्वावधान में आगरा रोड स्थित श्री राधाकृष्ण कृपा भवन पर *‘एक शाम राष्ट्र के नाम’* कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आशुकवि अनिल बौहरे की अध्यक्षता में हुए इस आयोजन में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह रामकिशन सिसौदिया और विशिष्ट अतिथि नारायण प्रकाश तिवारी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छविचित्र पर पटका अर्पित कर किया गया।

इस अवसर पर कवियों ने राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत रचनाओं का पाठ कर माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। जिलाध्यक्ष चेतन उपाध्याय ने प्रस्तुत किया — *"राजगुरु को नमन करू मैं भगत सिंह की जय बोलूं..."*, पूरन सागर ने सुनाया — *"आजादी का दिवस महान, महानता को याद करो..."*, पंडित हाथरसी ने कहा — *"आर्यावर्त से भारत, भारत से हिंदुस्तान..."*, प्रभुदयाल दीक्षित ने पढ़ा — *"जीत चाहते हैं सभी, किसे चाहिए हार..."*, जबकि सुखप्रीत सिंह सुखी ने जोश भरते हुए कहा — *"जुर्म का सर पैरों तले दबाना पड़ता है..."*।श्यामबाबू चिंतन ने प्रस्तुत किया — *"भारती संस्कार की काम राष्ट्र के नाम..."*, कुंवरपाल शर्मा भंवर ने कहा — *"हिंदवासी चलो हों निडर घूम लें..."*, और मधु शर्मा ने कविता सुनाई — *"समय को अगर समझना है तो कुछ करना ही होगा..."*।मुख्य अतिथि रामकिशन सिसौदिया ने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता बहुत बड़ी कुर्बानी देकर मिली है। अंग्रेजों ने ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति अपनाई और आज भी उसी तरह समाज को बांटने का प्रयास हो रहा है।कार्यक्रम में चंद्रशेखर, नवीन गुप्ता, रूपम कुशवाहा, ए.आर. शर्मा, जीवन लाल शर्मा, आचार्य श्याम वल्लभ मिश्रा, मुकेश कुमार शर्मा, कुलदीप निबौरिया, अतुल आंधीवाल, सर्वेश शर्मा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। संचालन जिलाध्यक्ष चेतन उपाध्याय ने किया।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment