सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य पर्व

Gursahaiganj News:धूमधाम से मनाया गया आजादी का राष्ट्रीय पर्व

by morning on | 2025-08-16 14:43:47

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 69


Gursahaiganj News:धूमधाम से मनाया गया आजादी का  राष्ट्रीय पर्व


सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं सहित  सभी घरों में भी फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज, निकाली गई प्रभात रैलियां

Morning City

गुरसहायगंज कन्नौजआजादी की 79 वीं वर्षगांठ नगर व क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों सहित घरों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया विद्यालयों में प्रभात रैली निकाली गई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया

शुक्रवार को नगर व क्षेत्र में तिरंगे की धूम चारों ओर दिखाई दी तिरंगा रैलियों सहित विद्यालयों गोमती देवी आदर्श इंटर कॉलेज एवी गर्ल्स इंटर एवं महाविद्यालय, एचएम महाविद्यालय , आचार्य हरिबाबू अग्निहोत्री महाविद्यालय चियासर सेठ नईमुद्दीन शिक्षण संस्थान  जी एस इंटर कॉलेज बल्ला पुरवा माया देवी इंटर कॉलेज एवं उजागर लाल महाविद्यालय  टपका पुर पंडित कन्हैया लाल इंटर कॉलेज चियासर  आकाश एजुकेशन सेंटर रामगंज ए एच इस्लामिया एजुकेशन सेंटर किदवई नगर एसएन शिक्षण संस्थान खाडैदेवर एस एस ए माध्यमिक विद्यालय समधन सहित नगर पालिका परिषद गुरसहायगंज नगर पंचायत समधन स्थानीय कोतवाली सहित  निजी प्रतिष्ठान पर राष्ट्रध्वज फहराया गया विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया  पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी भोजपुर विधानसभा प्रभारी अरशद जमाल सिद्दीकी भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष शमीम सिद्दीकी कांग्रेस प्रदेश सचिव विजय मिश्र पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी गुप्ता समधन चेयरमैन आसमा बेगम चेयरमैन प्रतिनिधि अखलाक हुसैन सिद्दीकी पूर्व माध्यमिक विद्यालय समधन प्रबंधक सैयद अहमद उसैब कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे समाजसेवी आसिफ जमाल खान समाजसेवी अशोक कुमार गुप्ता   व्यापार संगठन के प्रदेश मंत्री सागर अग्रवाल लकी प्रधानाचार्य प्रबल प्रताप सिंह  प्रबंधक कृपा रामपाल प्रबंधक इरशाद अली प्रधानाचार्य हरगोविंद सिंह यादव प्रबंधक हरी बाबू अग्निहोत्री प्रबंधक  अबुल हसन अहमद हसन    प्रबंधक विनोद यादव प्रधानाचार्य हरगोविंद यादव सहित अधिशासी अधिकारी  अनिल पंडित एवं सुनील कुमार कोतवाली  आदि ने ध्वजारोहण किया नगर के सिद्धार्थ हॉस्पिटल एवं सर्जिकल सेंटर मै डॉ सूर्यकांत कुशवाहा डॉक्टर संगीता कुशवाहा बाबा हॉस्पिटल में ध्यानेंद्र सिंह शराफत अस्पताल एवं मेटरनिटी सेंटर में डॉक्टर रिजवान अहमद  दीक्षित नेत्र चिकित्सालय में डॉक्टर सुधीर दिक्षित अमन हॉस्पिटल में संचालक डॉक्टर गयासुद्दीन सिद्दीकी ने ध्वजारोहण किया विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता पीयूष चतुर्वेदी राजेंद्र बाबू द्विवेदी डॉक्टर जहीर अहमद पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि मुस्ताक अहमद भुट्टो प्रधान प्रतिनिधि सपा नेता हारून अहमद सिद्दीकी जावेद सिद्दीकी भाजपा नेता देवेंद्र देव  पूर्व सभासद नफीस खान   सपा नेता मो नफीस बल्ले एमीम जिलाध्यक्ष इशरत खान प्रधानाचार्य प्रबल प्रताप सिंह यादव आशीष अग्निहोत्री सहित तमाम लोग मौजूद रहे

Additional Image
खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment