सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य उपलब्धि

Etawah News:सैफई में स्वतंत्रता दिवस पर जनता को मिली सौगात

by morning on | 2025-08-16 16:42:06

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 178


Etawah News:सैफई में स्वतंत्रता दिवस पर जनता को मिली सौगात

फोटो परिचय- सैफई में कार्यक्रम में मौजूद डॉ. व अन्य।


- मेडीकल यूनिवर्सिटी में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम निशुल्क पाठशाला का शुभारंभ

Morning City


मैनपुरी/इटावा स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व पर सैफई मेडीकल यूनिवर्सिटी इस बार एक विशेष ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना। राष्ट्रीय समाजसेवी परिषद के प्रमुख डॉ. नीरज यादव के आदेशानुसार शुक्रवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम निशुल्क पाठशाला का विधिवत शुभारंभ हुआ। यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि शिक्षा, संस्कार और देशभक्ति के संदेश के साथ समाज में नई रोशनी फैलाने का संकल्प था। कार्यक्रम का आयोजन सादगी, गरिमा और उत्साह के साथ हुआ। मंच पर और पूरे परिसर में देशभक्ति के रंग बिखरे हुए थे। सबसे पहले राष्ट्रध्वज फहराकर स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिसके बाद बच्चों ने हर्षाेल्लास के साथ देशभक्ति गीत, कविताएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इन नन्हें कलाकारों की आंखों में सपनों की चमक और चेहरे पर आत्मविश्वास देखकर उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति भावुक हो उठा।

इस अवसर पर सैफई मेडीकल यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डॉ. कुलभूषण अग्रवाल, डॉ. अरुण कुमार राजपूत, जनसूचना अधिकारी डॉ. एएनजे हैदर, डॉ. केवी रंजीत सिंह चौधरी, डॉ. राहुल कुमार चक, विजय शाक्य भाई साहब, यदुवीर सिंह यादव (एडवोकेट), प्रीति बघेला (सहायक अध्यापिका, बेसिक), अमित यादव, साहिल सोनकर, दीपक सिंह, आरची जायसवाल, सचिन यादव, अलका यादव, आकांक्षा त्रिपाठी, जाह्नवी शुक्ला, अंजलि यादव, होना फातिमा, शिवम् मौर्य, सुप्रिया, सुरजीत, फरहान, एजाज, फ़िदिल्म रसीद, समीरा खाना, प्रकृति सिंह, स्नेहा चौधरी, ललित सैनी सहित सभी शिक्षकगण एवं सुरक्षा अधिकारी श्री रूपेश कुमार मौजूद रहे।

यूनिवर्सिटी में शिक्षा से होगा बच्चों का विकास
सभी गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामयी बना दिया। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि शिक्षा ही वह कुंजी है, जो गरीबी, अज्ञानता और पिछड़ेपन के ताले को खोल सकती है। इस निशुल्क पाठशाला का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर, वंचित और वंचित वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, संस्कार और राष्ट्रप्रेम की भावना से जोड़ना है। यहां शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि बच्चों के व्यक्तित्व विकास, नैतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारी पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

देश का भविष्य कक्षा में लेता है आकार
राष्ट्रीय समाजसेवी परिषद के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव डॉ. विजय किशोर चक्रवर्ती ने इस अवसर पर कहा आज हम स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने देश के उन सपनों को साकार करने की दिशा में एक कदम बढ़ा रहे हैं, जो डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ने देखे थे। उनका मानना था कि देश का भविष्य कक्षा में आकार लेता है, और यह पाठशाला उसी दिशा में हमारा प्रयास है। जनसहयोग की अपील कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने इस मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। परिषद ने समाज के प्रत्येक वर्ग से आह्वान किया कि वे इस शिक्षा अभियान में सहयोग करें, ताकि कोई भी बच्चा केवल आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा से वंचित न रह जाए। आज का दिन केवल स्वतंत्रता दिवस का पर्व नहीं था, बल्कि समाज में शिक्षा की नई क्रांति का प्रारंभ भी था। सैकड़ों लोगों की उपस्थिति, बच्चों की मासूम मुस्कान और अतिथियों का आशीर्वाद इन सभी ने इस शुभारंभ को अविस्मरणीय बना दिया। निश्चित रूप से, यह पहल आने वाले वर्षों में अनगिनत जीवनों को रोशन करेगी और डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के शिक्षित भारत के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगी।



खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment