सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य सामाजिक

Hathras News:लाढ़पुर में लगा विशाल रक्तदान शिविर

by morning on | 2025-08-17 15:28:06

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 86


Hathras News:लाढ़पुर में लगा विशाल रक्तदान शिविर

फोटो -शिविर में मौजूद रक्तदानी

Morning City
 
हाथरसएसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के तत्वावधान और गंगचौली प्रधान गौरव प्रताप सिंह के संयोजकत्व में लाढ़पुर स्थित श्रीमती अंगूरी देवी नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 167 रक्तदानियों ने रक्तदान कर नया इतिहास रच दिया। पूरे कार्यक्रम का माहौल मेले जैसा रहा और लोगों में रक्तदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान महादान है, इससे न केवल मरीजों की जान बचाई जा सकती है बल्कि यह समाज सेवा का सबसे बड़ा योगदान है। ग्रामीण स्तर पर आयोजित रक्तदान शिविरों से समुदाय में सहयोग और एकता की भावना बढ़ती है। रक्तदान करने से व्यक्ति को नियमित स्वास्थ्य जांच का अवसर मिलता है और जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने का पुण्य भी मिलता है।शिविर में रक्तदानियों को सुरक्षित यात्रा के संदेश के साथ हेलमेट देकर प्रोत्साहित किया गया। राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण वार्ष्णेय ने कहा कि एडीएचआर की मुहिम है कि हर घर में रक्तदानी मौजूद रहे और यह जन-जन का आंदोलन बने। उन्होंने 167 यूनिट संग्रह को बड़ी उपलब्धि बताया और गंगचौली प्रधान गौरव प्रताप सिंह के संयोजकत्व की सराहना की।

शिविर की सफलता में प्रवीण वार्ष्णेय, कार्यक्रम संयोजक गौरव प्रधान, देवेंद्र गोयल, उपवेश कौशिक, शैलेन्द्र सांवलिया, नवीन प्रधान, पुष्पेंद्र पाठक, रजीत चौधरी, अमित, कुलदीप चौधरी, श्याम सुंदर चौधरी, मनोज सिंह, ध्रुव उपाध्याय, विवेक, रवि जोशी, कुलदीप निबोरिया, कन्हैया प्रधान, अजय गुप्ता (कोल्ड वाले), तरुण गुप्ता, अनिल अग्रवाल, मदनलाल वार्ष्णेय, चौधरी इंद्रेश, चौधरी मुरारी, लक्ष्मी वार्ष्णेय सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment