सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri News:पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, घायल

by morning on | 2025-08-19 16:17:16

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 113


Mainpuri News:पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, घायल

फोटो परिचय-अस्पताल में भर्ती घायल बदमाश।


- साथी भागने में सफल, बदमाश से चुराई गई शराब, तमंचा, कारतूस वरामद

Morning City

मैनपुरीसोमवार की रात दन्नाहार थाना पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर गिर पड़ा। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। बदमाश के पास से पुलिस ने 20 दिन पूर्व ठेका से चोरी की गई शराब, तमंचा बरामद किया है। सूचना पर सीओ सिटी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने पकड़े गए बदमाश के बारे में जानकारी ली है।

सोमवार की रात 10 बजे के करीब दन्नाहार थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र पाल सिंह पुलिस बल के साथ घिरोर मैनपुरी मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें क्षेत्र में बदमाशों द्वारा किसी घटना को अंजाम दिए जाने की सूचना मिली। जिस पर वह एंटी थेफ्ट टीम प्रभारी गगन गौड़ और टीम के साथ बिजली पावर प्लांट के पीछे गुरुकुल मार्ग पर पहुंचे। जहां बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस को देखते ही तमंचा से फायर करना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी बचाव करते हुए फायरिंग की। जिसमें पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया। सूचना पर सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की तो उसने अपना नाम शिशुपाल निवासी गोकुलपुर थाना कुरावली और अपने साथी का नाम अभिषेक बताया। पुलिस ने बदमाश के पास से दो बोरियों में अंग्रेजी शराब और बीयर की बोतलें, तमंचा व बाइक बरामद की है।

शराब ठेका से चुराई थी शराब
घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। इस संबंध में सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बीती एक अगस्त की रात क्षेत्र के गांव बिघरई में संचालित कंपोजिट शराब ठेका का ताला तोड़कर उक्त बदमाश और उसके साथी द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिला अस्पताल में इलाज के बाद बदमाश को मंगलवार सुबह जेल भेज दिया गया है। पुलिस भागे हुए बदमाश की तलाश कर रही है। जल्द उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment