सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Agra News:भारत फाइनेंस कंपनी में हुई 11 लाख की चोरी का खुलासा, मकान मालिक ही निकला चोर

by morning on | 2025-08-19 16:38:40

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 79


Agra News:भारत फाइनेंस कंपनी में हुई 11 लाख की चोरी का खुलासा, मकान मालिक ही निकला चोर


भारत फाइनेंस कंपनी में हुई 11 लाख की चोरी का खुलासा, मकान मालिक ही निकला चोर

Morning City

आगरा ताजनगरी पुलिस ने एक ऐसी चोरी की गुत्थी सुलझा ली है, जिसने सभी को चौंका दिया। थाना मलपुरा क्षेत्र में स्थित भारत फाइनेंस कंपनी से 11 लाख रुपये की चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी मकान का मालिक निकला, जिसमें फाइनेंस कंपनी का दफ्तर किराये पर चल रहा था। महज 24 घंटे के भीतर थाना मलपुरा पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में इस घटना का पर्दाफाश कर दिया गया। पुलिस ने मकान मालिक हरीश गोयल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई पूरी रकम बरामद कर ली है। घटना 17 अगस्त की रात की है। फाइनेंस कंपनी के मैनेजर अभिषेक सिंह ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम को सभी कर्मचारी दफ्तर बंद कर ताले लगाकर चले गए थे। सोमवार सुबह जब वे पहुंचे तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो लॉकर वाले रूम के दरवाजे और तिजोरी भी टूटी हुई थीं। नगदी के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी गायब था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नरेट में हड़कंप मच गया। डीसीपी वेस्ट अतुल शर्मा के निर्देशन और एसीपी सुकन्या शर्मा व थाना मलपुरा प्रभारी निरीक्षक पवन सैनी के नेतृत्व में एसओजी और सर्विलांस टीमों का गठन किया गया।

पुलिस ने मामले की जांच तेज की और मंगलवार को सिरोली मोड़ धनौली से मुखबिर की सूचना पर मकान मालिक हरीश गोयल को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए रुपये, सीसीटीवी का डीवीआर और घटना में प्रयुक्त सब्बल बरामद कर लिया गया। चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी ने चोरी का माल अपनी ही डेयरी की दुकान के डीप फ्रीजर में छिपा रखा था। पूछताछ में हरीश ने पुलिस को बताया कि उसने 30 लाख रुपये का लोन मकान बनाने के लिए लिया था और किस्तें भरने में असमर्थ हो रहा था। आर्थिक तंगी और लालच के चलते उसने यह योजना बनाई। चूंकि उसके मकान में ही फाइनेंस कंपनी का कार्यालय था और दो दिन तक अवकाश रहने वाला था, इसलिए उसने मौके का फायदा उठाया। घटना की रात वह सब्बल लेकर कंपनी में घुसा, ताले तोड़े, तिजोरी तोड़ी और रुपये निकाल लिए। पकड़े जाने के डर से उसने सीसीटीवी डीवीआर भी निकालकर नहर में फेंक दिया।

पुलिस के अनुसार, अभियुक्त ने चोरी किए गए 10 लाख 98 हजार से अधिक रुपये प्लास्टिक की थैली में भरकर अपनी डेयरी की दुकान के फ्रीजर में छिपा दिए थे। वहीं डीवीआर और सब्बल को उसने मिर्जापुर की नहर किनारे फेंका था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। डीसीपी वेस्ट अतुल शर्मा ने बताया कि यह पुलिस टीम की बड़ी सफलता है, जिसने महज 24 घंटे में घटना का खुलासा कर दिया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment