सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri News:मुख्य अभियंता के आदेश के बाद भी चार्ज नहीं छोड़ रहे एक्सईएन

by morning on | 2025-08-20 16:02:50

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 140


Mainpuri News:मुख्य अभियंता के आदेश के बाद भी चार्ज नहीं छोड़ रहे एक्सईएन

फोटो परिचय-पीडब्ल्यूडी ऑफिस।



- कर्मचारी की मारपीट किए जाने के बाद आंदोलित चल रहे थें कर्मचारी

Morning City

मैनपुरी बीते 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को वेदों और ब्राह्मणों पर टिप्पणी कर फंसे अधिशासी अभियंता निर्माण खंड तृतीय अब मुख्य अभियंता के आदेश की अनदेखी को लेकर सुर्खियों में हैं। लोक निर्माण विभाग कर्मियों की प्रदेशव्यापी विरोध पर मुख्य अभियंता आगरा ने तत्काल प्रभाव से अतिरिक्त प्रभार छोड़ने का आदेश जारी कर दिया। अधीक्षण अभियंता को कार्यवाही के आदेश दिए हैं, लेकिन छह दिन बीतने के बाद भी अधिशासी अभियंता पद छोड़ने को तैयार नहीं हैं।

ज्ञात हो कि लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड तृतीय कार्यालय में ठेकेदार संतोष कुमार द्वारा कर्मचारी के साथ मारपीट किए जाने के बाद से ही लोक निर्माण विभाग कर्मी आंदोलित थे। ठेकेदार की गिरफ्तारी के साथ अधिशासी अभियंता निर्माण खंड तृतीय धनुषधारी के स्थानांतरण की मांग भी की जा रही थी। विरोध प्रदेश स्तर पर हुआ तो उच्चाधिकारी भी हरकत में आए थे। मुख्य अभियंता आगरा क्षेत्र एनके यादव ने पत्रांक संख्या 5894 के माध्यम से 14 अगस्त को अधीक्षण अभियंता मैनपुरी लोनिवि के नाम आदेश पत्र जारी किया।

अतिरिक्त प्रभार वापस लेने के किए थें आदेश
मुख्य अभियंता के आदेश में लिखा है कि अधिशासी अभियंता निर्माण खंड तृतीय धनुषधारी से निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता के अतिरिक्त प्रभार को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया जाए। वे सिर्फ निर्माण खंड तृतीय की ही जिम्मेदारी देखेंगे। उनसे चार्ज लेकर अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रांतीय खंड एके अरुण को इसका अतिरिक्त प्रभार तत्काल उपलब्ध कराने के आदेश दिए थे।

अभिलेखों में हस्तक्षेप बंद नहीं किया
एक्सईएन धनुषधारी को भी तत्काल अपना पद छोड़कर कार्यभार प्रांतीय खंड के एक्सईएन को हस्तांतरित करने के लिए कहा था, लेकिन वह तो मुख्य अभियंता के आदेश को भी धता बता रहे हैं। छह दिन बीतने के बाद भी उन्होंने निर्माण खंड कार्यालय के अभिलेखों में हस्तक्षेप बंद नहीं किया है। फोर लेन सड़क के चौड़ीकरण के कार्य में निरंतर दखल दे रहे हैं, जबकि उनके अधिकार समाप्त कर दिए गए हैं।

विभाग के अफसर बोलने से बच रहे
उधर, विभाग के बड़े अधिकारी भी उनके विरुद्ध कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। अधीक्षण अभियंता के द्वारा अभी तक इस संबंध में अपने स्तर से कोई पहल नहीं की गई है। इस संबंध में बात करने पर अधिशासी अभियंता धनुषधारी द्वारा कोई उत्तर नहीं दिया गया।

क्या बोले अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खंड
मुख्य अभियंता का आदेश मुझे भी मिला है। मेरे स्तर से अपनी औपचारिकता पूर्ण कर ली गई है। अधिशासी अभियंता निर्माण खंड-3 के स्तर से चार्ज छोड़ा ही नहीं जा रहा है। उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया है। -एके अरुण, अधिशासी अभियंता लोनिवि, प्रांतीय खंड।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment