सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:शादी का झांसा देकर चार साल तक बनाएं शारीरिक संबंध

by morning on | 2025-08-20 16:10:50

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 119


Mainpuri News:शादी का झांसा देकर चार साल तक बनाएं शारीरिक संबंध

फोटो परिचय-सांकेतिक तस्वीर।


- गाली गलौज करके वीडियो वायरल करने की दे रहा धमकी

Morning City

मैनपुरी एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर करीब चार वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाए। शादी की बार- बार कहने पर नौकरी लगने के बाद शादी करने की बात कही। सेना में नौकरी लगने के बाद भी युवक ने शादी नहीं की। अब उसके साथ गाली- गलौच करते हुए वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने मामले का मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना किशनी क्षेत्र के एक गांव की युवती ने थाना एलाऊ पर तहरीर देते हुए बताया कि एलाऊ क्षेत्र के गांव गाड़ीबार निवासी प्रतीक यादव करीब चार वर्ष पूर्व मुझे एक रिश्तेदारी में मिला था। उसके बाद हम दोनों की मुलाकात होने लगी। हम दोनों में प्रेम संबंध हुए। उसने मुझसे शादी करने का झांसा देकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसी दौरान उसने धोखे से मेरा अश्लील वीडियो भी बना लिया। कई बार शारीरिक संबंध बनाने मना करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर संबंध बनाए। जब मैंने शादी करने के लिए दबाव दिया तो कहा कि नौकरी लगने के बाद शादी करेंगे।

युवक की भारतीय नौसेना में लग गई नौकरी
उसकी भारतीय सेना में नौकरी लग गई तो भी उसने शादी नहीं की। वर्तमान में उसकी तैनाती हिमाचल प्रदेश में है। अब मैं जब भी शादी करने के लिए कहती हूं तो मेरे साथ गाली- गलौच करते हुए मेरे वीडियो प्रसारित करने की धमकी देता है। इससे मैं मानसिक रूप से काफी परेशान हूं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment