सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri News: बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए आवेदन न कर पाने वाले चार हजार छात्र-छात्राओं को मिली राहत

by morning on | 2025-08-20 16:18:05

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 69


Mainpuri News: बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए आवेदन न कर पाने वाले चार हजार छात्र-छात्राओं को मिली राहत

फोटो परिचय- डीआईओएस ऑफिस।


- अब एक सितंबर तक आवेदन करने का मौका

Morning City

मैनपुरीमाध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए आवेदन न कर पाने वाले चार हजार के करीब विद्यार्थियों को राहत मिल गई है। 1 सितंबर तक आवेदन कर बोर्ड फीस जमा कर सकेंगे।

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के शैक्षणिक सत्र 2024-25 में जिले में 9वीं में करीब 35 हजार और 11वीं में करीब 31 हजार छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। विभागीय रिकार्ड के अनुसार ये छात्र-छात्राएं पास भी हुए हैं। इनका विवरण कॉलेजों द्वारा यू डाइस प्लस पर दर्ज किया गया है। 9वीं पास होने वालों के 10वीं के बोर्ड फार्म भरे जाने हैं, जबकि 11वीं पास होने वालों के 12वीं के बोर्ड फार्म भरे जाने हैं। परिषद की ओर से पूर्व में 16 अगस्त बोर्ड फीस जमा करने की अंतिम तिथि थी। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 16 अगस्त को जन्माष्टमी का अवकाश होने से हाईस्कूल में 2200 और इंटरमीडिएट में करीब 1800 छात्र-छात्राओं की बोर्ड फार्म भरने के लिए फीस जमा नहीं हो पाई थी। कॉलेजों की तरफ से छात्र-छात्राओं की मांग पर बोर्ड को प्रत्यावेदन भेजा गया था। शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कक्षा 10 और 12 के आवेदन के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर कर दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि अवशेष छात्र-छात्राओं की फीस जमा कर विद्यालय संचालक आवेदन कराना सुनिश्चित करें।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment