सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:ड्रोन की अफवाह फैलाने पर शांतिभग में चालान

by morning on | 2025-08-21 16:11:26

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 66


Mainpuri News:ड्रोन की अफवाह फैलाने पर शांतिभग में चालान

फोटो परिचय- आरोपी को कोर्ट भेजती पुलिस।

Morning City

कुसमरा/मैनपुरी इस समय चारो तरफ ड्रोन आने की सूचनाएं बढती जा रही है जिसको लेकर लोग डरे हुए है और पुलिस भी परेशान है जिस पर पुलिस ने अब सख्त रुख अख्तियार कर लिया है ड्रोन की अफवाह फैलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान किया।

दो तीन दिनो से गाँवो से सूचना आ रही थी कि गाँव मे ड्रोन आया है लेकिन जब पुलिस पहुचती तो कुछ नही मिलता । अफवाहों का दौर चरम पर हो गया। आमजन मे डर की भावना पैदा होने लगी। लेकिन ड्रोन आने की सूचनाएं बढती जा रही थी बुधवार को क्षेत्र के गाँव डिल्हा निवासी रितिक पुत्र रामसागर ने ड्रोन आने की अफवाह फैलाई। जिस पर चौकी इचार्ज सुग्रीव सिह ने रितिक को शान्ति व्यवस्था खराब करने के आरोप मे शान्ति भग मे चालान कर एसडीएम न्यायालय भेजा।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment