सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:युवक की हत्या के आरोपी पत्नी सहित गिरफ्तार

by morning on | 2025-08-21 16:19:03

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 68


Mainpuri News:युवक की हत्या के आरोपी पत्नी सहित गिरफ्तार

फोटो परिचय- कुरावली पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक की हत्या के आरोपी।



Morning City

कुरावली/मैनपुरी बीते सोमवार को ग्राम तिमनपुरा में अपनी ससुराल में आए युवक की हत्या की आरोपी पत्नी साला तथा सलहज को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई की।

ज्ञात हो कि बीते सोमवार को थाना क्षेत्र के ग्राम तिमनपुर में ससुराल आए 45 वर्षीय युवक सर्वेश की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत हो गई थी। घटना की रिपोर्ट मृतक के भाई औंछा थाना क्षेत्र के ग्राम देवपुरा निवासी विनोद कुमार पुत्र पृथ्वीराज ने मृतक की पत्नी निर्मला देवी पर साजिश रचने तथा उसकी बहन के पुत्र सोनवीर पुत्र राघवेंद्रसिंह निवासी ग्राम तिस्सा औंछा, निर्मला की भाभी प्रेमा देवी पत्नी सत्येंद्र सिंह, भाई रमेश चंद्र पुत्र बत्ती राम निवासीगण ग्राम तिमनपुर पर घर के अंदर लाठी, डंडा बेलचा आदि से मारपीट की तथा जान से मारने की नीयत से सिर पर वार करते हुए सर्वेश कुमार को गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाते हुए थाना में बुधवार को दर्ज कराई गई थी। हो गए। सर्वेश की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को शरीफपुर के निकट से हत्यारोपी पत्नी निर्मला देवी, सलहज प्रेमा देवी, साले रमेश चंद्र को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई की।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment