सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Hathras News:दबंग आटो चालक कर देते बाजार जाने का मार्ग बंद

by morning on | 2025-08-22 15:32:46

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 114


Hathras News:दबंग आटो चालक कर देते बाजार जाने का मार्ग बंद

फोटो -बाजार का रास्ता बंद कर खड़े ऑटो 

Morning City

हाथरसकस्बा सासनी में आटो संचालक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है। इन दबंग आॅटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए न तो प्रशासन ही जाग रहा है और न ही पुलिस कोई कार्रवाई कर रही है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है।

बता दें कि आगरा अलीगढ रोड स्थित सेंट्रल बैंक के सामने और शहीद पार्क के निकट से बाजार में अंदर जाने वाला मुख्य मार्ग है। यहीं से देहातों से आने वाले लोग रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीददारी करते हैं। मगर दबंग आटो चालक इस मार्ग को अपने आटो खडे कर बंद कर देते हैं। यदि कोई ग्रामीण इनका विरोध करे तो उसे मारने पीटने को एकजुट हो जाते है। कई बार लोगों ने थाना समाधान दिवस और संपूर्ण तहसील दिवस में इस बावत लिखित और मौखिक रूप से शिकायत की है। मगर अफसरान कुंभकरणीय नींद में सोए होने के कारण इन आटो चालकों पर कोई असर नहीं होता। वहीं आटो चालक रोडवेज बस आने पर तो चक्का ही जाम कर देते हैं जिससे कई बार सेंट्रल बैंक के सामने दुर्घटनाओं में लोगों की जान भी जा चुकी है। दबंग आटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए न तो नगर पंचायत ही कोई ठोस कदम उठा रही है और न ही पुलिस प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान दिया है। जिससे लोगों की परेशानी सुरसा के मुंह की तरह विकराल हो रही है। वहीं लोगों की माने तो वह अब उच्चाधिकारियों से इस बावत शिकायत करेंगें ताकि दबंग आटो चालको की दबंगई से छुटकारा मिल सके।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment