सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Hathras News:ट्रैक्टर चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

by morning on | 2025-08-22 16:08:09

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 95


Hathras News:ट्रैक्टर चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

फोटो -गिरफ्त में आरोपी 


Morning City

हाथरस एसओजी टीम व थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस ने सराहनीय कार्यवाही करते हुए अन्तरजनपदीय 2 ट्रैक्टर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से चोरी के 7 ट्रैक्टर, 2 ट्राली व 1 कम्प्यूटर मांझा (कीमत करीब 68 लाख रुपये) बरामद किए। गिरफ्तार चोर आगरा, अलीगढ़ व अन्य जनपदों में भी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।पुलिस कार्यालय पर प्रेसवार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार चलाए जा रहे संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग अभियान के दौरान एसओजी व थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी के ट्रैक्टर लेकर बेचने जा रहे हैं। इस पर कार्यवाही करते हुए अनाज मंडी के निकट सर्विस रोड से दोनों चोरों को पकड़ लिया गया। बरामद ट्रैक्टरों की कीमत लगभग 68 लाख रुपये आंकी गई है।गिरफ्तार चोरों ने पूछताछ में बताया कि वे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सुनसान स्थानों से ट्रैक्टर चोरी कर लेते थे। बाद में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर और इंजन/चेसिस नंबर बदलकर उन्हें उचित मूल्य पर बेच देते थे। चोरी से मिली रकम को आपस में बांटकर मौजमस्ती में खर्च करते थे। बरामद जॉनडियर ट्रैक्टर व मांझा 16 अगस्त की रात ग्राम टीकरी खुर्द से चोरी किया गया था।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सनी गुप्ता पुत्र देवेंद्र गुप्ता निवासी नौजलपुर थाना सासनी और राजा खान पुत्र फिरदोस अली निवासी नगला भूरा थाना सासनी के रूप में हुई है।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह थाना सिकन्द्राराऊ, धीरज गौतम प्रभारी एसओजी समेत एसओजी टीम शामिल रही।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment