सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:पति ने कर ली दूसरी शादी, विरोध करने पर कराया गर्भपात, पीटकर घर से निकला

by morning on | 2025-08-26 03:16:57

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 86


Mainpuri News:पति ने कर ली दूसरी शादी, विरोध करने पर कराया गर्भपात, पीटकर घर से निकला


- विवाहिता को मारपीट करके घर से भी निकाला, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा

Morning City

मैनपुरी करहल थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया में चार साल पहले हुई शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इस बीच पति ने गुपचुप तरीके से इटावा की रहने वाली युवती से शादी भी रचा ली। विरोध करने पर पति और ससुरालियों ने मारपीट कर जबरन गर्भपात कराकर विवाहिता को घर से निकाल दिया। पीड़िता ने न्यायालय के आदेश पर घटना की प्राथमिकी महिला थाने में दर्ज कराई है।

दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव सीतापुर टिंडौली निवासी नीलम की शादी वर्ष 2021 में करहल थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया निवासी राजू उर्फ लालू के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज में बाइक की मांग को लेकर नीलम को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इस बीच पति के इटावा की रहने वाली युवती से संबंध हो गए तो उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली और उसे करहल में किराए पर कमरा लेकर रखने के बाद अपने साथ दिल्ली ले गए। जब इसकी जानकारी होने के बाद जब उन्होंने विरोध किया तो ससुरालियों ने मारपीट शुरू कर दी। इस बीच वह गर्भवती हो गईं तो पति राजू, ससुर लाल सिंह, सास सुनीता, देवर सुमित, करन, देवरानी सोनम ने 28 मार्च 2025 को मारपीट कर जबरन दवा खिलाकर उनका गर्भपात कराकर घर से निकाल दिया। अत्याधिक रक्तस्त्राव होने के कारण उनकी हालत बिगड़ गई। जानकारी देने के बाद मायके पक्ष के लोगों ने पहुंचकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने नहीं की कोई सुनवाई
पीड़िता ने घटना की शिकायत करहल थाने में दी, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर सोमवार को महिला थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष हेमलता ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment