सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य स्वदेशी जागरण मंच

Shahjahanpur News:स्वदेशी जागरण मंच की बैठक में हुई 15 विंदुओं पर गहन चर्चा

by morning on | 2025-08-26 16:38:59

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 347


Shahjahanpur News:स्वदेशी जागरण मंच की बैठक में हुई 15 विंदुओं पर गहन चर्चा

फोटो परिचय-बैठक में मौजूद स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारी।

वर्तमान समय में राष्ट्र में स्वदेशी का एक वातावरण बना हुआ

Morning City
 

शाहजहांपुरस्वदेशी जागरण मंच की एक पश्चिमी यूपी क्षेत्र की बैठक जिसमें बृज, मेरठ एवं उत्तराखण्ड प्रान्त के प्रतिनिधि, आर्य महिला पीजी कालेज शाहजहांपुर में एकत्रित हुये बैठक बीते दिवस प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होकर सायंकाल 5 बजे तक चली, जिसमें स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान जिला स्वावलंबन केन्द्र स्वदेशी मेला स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन युवा एवं महिला तथा वरिष्ठ नागरिक आयाम सहित 15 विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संगठक कश्मीरी लाल ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि वर्तमान समय में राष्ट्र में स्वदेशी का एक वातावरण बना हुआ। अमेरिका द्वारा जो चुनौती भारत के नागरिकों को दी गयी है। उससे हम सभी भारतीय स्वदेशी एवं राष्ट्रवादी विचारधारा को स्वीकार करने एवं जाग्रत करने से ही हम सभी भारतीय सुरक्षित रहेगें। उन्होनें कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देशन करते हुये कहा की सभी कार्यकर्ता की व्यवहार कुशलता एवं कार्य के प्रति लगन से ही देश में स्वदेशी का वातावरण मजबूत होगा।

स्वदेशी को प्राथकिमता देने की लेनी होगी शपथ
अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख डा. राजीव कुमार ने कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुये कहा कि भारत को आर्थिक रूप से सुरक्षित, समृद्ध और स्वावलंबी बनाने के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प लेना होगा, कि अपने घर परिवार, व्यापार में स्थानीय और स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिका देगें। चाइनीज, तुर्की, अमेरिका और अन्य विदेशी कम्पानियों के उत्पाद के प्रयोग से बचेगें। स्वदेशी क्रय विक्रय, स्वदेशी भाषा, वेषभूषा, उत्सव पद्धति आदि पर आग्रह रखेंगे। गुणवत्ता पूर्ण रोजगार उद्यमिता से आता है इसका सब प्रकार से प्रचार प्रसार करेंगे। ‘‘हर घर स्वदेशी .... हर युवा उद्यमी’’  के विचार को जन-जन तक पहुँचाने के लिए अथक प्रयास करने होंगे। विश्व पटल पर भारत की जयकार कराने हेतु सब प्रकार के प्रयत्न करेंगे।

राष्ट्रवादी विचाराधारा को मजबूत बनाना होगा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के संयोजक डा. अमितेश अमित ने तीनों प्रान्त के स्वदेशी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुये कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने जनपदों में स्वदेशी एवं राष्ट्रवादी विचारधारा को मजबूत बनाने के लिये निरन्तर प्रयत्नशील रहना होगा समय-समय पर स्वदेशी जागरण मंच की केन्द्रीय कार्यालय द्वारा निर्देशित कार्यों को सफल बनाने हेतु प्रयास करना होगा।

युवाओं को समृद्धशाली बनाने पर फोकस
पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के विचार विभाग संयोजक कुलदीप सिंह ने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुये कहा कि अपने-अपने जनपदों में स्वावलंबन केन्द्र प्रारम्भ करने के लिये प्रयास करने होंगे तभी हम सब देश के युवाओं को समृद्धशाली बना पायेगें। बैठक का प्रारम्भ अतिथितियों द्वारा दीप प्रज्वलन करके हुआ तदपश्चात अतिथियों को सम्मान माल्यार्पण एवं शाल उढ़ाकर किया गया आर्य महिला इण्टर कालेज, शाहजहाँपुर की छात्राओं द्वारा संगीत से स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

बैठक में यह रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन डा. ज्योति गुप्ता ने किया। बैठक में उत्तराखण्ड प्रान्त के विपिन, सुशील कुमार, नितिन जोशी, श्वेता तिवारी, सज्ज्न टम्टा, मेरठ प्रान्त के प्रशान्त महर्षि, एके अग्रवाल, कुलदीप सिंह एवं बृज प्रान्त के सुशील चौहान, डा. गुलशन रस्तोगी, राजेश कुमार, डा. एम.पी. सिंह चौहान, डा. रानू दुबे, अरविन्द मिश्रा, डा. उमेश भारती, मनोज अग्रवाल, कैलाश, चन्द्र प्रकाश, राजभूषण जौहरी, पंकज टण्डन, डा. आशीष गोयल, देवेन्द्र सिंह राठौर, राकेश कमार मिश्र (अनावा), डा. अनुराग अग्रवाल, अवधेश कुमार दीक्षित, राधारमण मिश्रा, धर्मपाल वर्मा, नरेन्द्रपाल सक्सेना, निश्चय त्रिवेदी, नीरज कश्यप, राकेश वर्मा, सुधीर कुमार आदि उपस्थित रहें।


Additional Image
खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment