सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य राजनीति

Mainpuri News:प्रधानमंत्री के नेतृत्व मे भारत का विश्व मे बज रहा डंका

by morning on | 2025-08-26 16:54:48

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 198


Mainpuri News:प्रधानमंत्री के नेतृत्व मे भारत का विश्व मे बज रहा डंका

फोटो परिचय-राज्यमंत्री बीएल वर्मा को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत करते पंकज पाण्डेय एंव अन्य।



- केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा का नगर मे हुआ भव्य स्वागत

Morning City

मैनपुरी/भोगांव केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा नंे कहा है कि देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे भारत ने विदेशो मे जो धाक जमाई है पूूर्व की सरकारे ऐसा करने मे असफल रही। आज प्रदेश और देश मे सवका साथ सबका विकास का नारा सफल हो रहा है केन्द्र और प्रदेश सरकार लोगो को बिना किसी भेदभाव के योजनाआंेे का लाभ दे रही है जिस कारण लोगो के चेहरो पर मुस्कान झलक रही है।

मंगलवार को नगर के कुरावली रोड पर स्थित केएल फार्मेसी मेडीकल कॉलेज निदेशक पंकज पाण्डेय के सयोजकत्व मे आयोजित स्वागत समारोह मे उपस्थित लोगो को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व मे सबका साथ सबका विकास नारे को यदार्थ करते हुये जनकल्याणी योजनाये पूरे देश मे संचालित कर गरीबो के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है तो प्रदेश मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे कानून का राज स्थापित हुआ है आज अपराधियो को उनके कर्माे की सजा मुख्यमंत्री के कानून का हंटर दे रहा है। उन्होने विपक्ष पर निशाना साधते हुये कहा कि आज देश मे विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है तो विपक्ष कही चुनाव आयोग, ईडी जैसी संस्था को कटघरे मे रखकर देश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है लेकिन प्रदेश की जनता सब कुछ जानती है।

एटा सदर विधायक विपिन कुमार डेविड ने कहा कि पहले प्रदेश को गुण्डो का प्रदेश कहा जाने लगा था लेकिन आज प्रदेश मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियो को ऐसा सबक सिखाया है जिससे या तो अपराधी प्रदेश को छोडकर भाग गये है या फिर जेल की सलाखो के पीछे है। पूर्व मे मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री का पंकज पाण्डेय, बृजेश पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, हृदेश पाण्डेय, इन्द्रेश पाण्डेय, राहुल पाण्डेय, कुन्दन पाण्डेय आदि ने माल्यार्पण कर चांदी का मुकुट पहनाकर एंव शाल उडाकर तथा विधायक एटा सदर विपिन कुमार वर्मा, बृज क्षेत्र के उपाध्यक्ष बृजेश पथारिया, बबलू लोधी, मनमोहन सिंह लोधी, बृजेश वर्मा का भी माल्यार्पण एंव शाल उडाकर सम्मानित किया। इस मौके पर मैदान सिंह वर्मा, रामचन्द्र लोधी आदि मौजूद थे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment