सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शिक्षा समाचार

Lucknow News:माहवारी स्वच्छता एवं प्रबन्धन को लेकर छात्राओं को किया गया जागरूक

by morning on | 2025-08-27 14:24:59

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 107


Lucknow News:माहवारी स्वच्छता एवं प्रबन्धन को लेकर छात्राओं को किया गया जागरूक

Morning City

लखनऊ राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, विकास नगर में समर्थ संस्था और एबीके डेवलपमेंट फ़ाउंडेशन के सहयोग से मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम संस्था की टीम लीडर ज्योति द्विवेदी के नेतृत्व और प्रोग्राम एसोसिएट निशा यादव  के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

सत्र के दौरान छात्राओं को पीरियड्स के समय स्वच्छता बनाए रखने, संतुलित आहार, दर्द से राहत पाने के उपाय और सुरक्षित आदतें अपनाने की जानकारी दी गई। पर्यावरण का ध्यान रखते हुए सेनेटरी पैड्स के सुरक्षित निस्तारण पर भी जोर दिया गया।

निशा यादव और पूजा यादव ने छात्राओं से खुलकर बातचीत की और मासिक धर्म से जुड़े भ्रम व झिझक को तोड़ते हुए उन्हें आत्मविश्वास और गरिमा के साथ इन दिनों को सहज रूप से अपनाने का संदेश दिया। छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी करते हुए सवाल पूछे।

कक्षा 8 की खुशी शुक्ला ने पीरियड्स की अनियमितता और दर्द से जुड़ा प्रश्न किया और कक्षा 8 की तारा ने संतुलित आहार और कमजोरी से संबंधित जिज्ञासा रखी संस्था की टीम लीडर ज्योति द्विवेदी ने कहा कि उनको समझाया की मासिक धर्म में स्वच्छता और केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग और संतुलित आहार से सभी समस्याओ का निदान किया जा सकता है । 

निशा यादव और पूजा यादव ने छात्राओं से खुलकर संवाद किया और मासिक धर्म से जुड़े भ्रम एवं झिझक को दूर करते हुए उन्हें आत्मविश्वास और गरिमा के साथ इन दिनों को सहजता से अपनाने का संदेश दिया। विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया कि यदि मासिक धर्म लंबे समय तक अनियमित हो या अत्यधिक दर्द हो, तो चिकित्सकीय परामर्श लेना आवश्यक है।

संस्था की टीम लीडर ज्योति द्विवेदी ने कहा कि “मासिक धर्म स्वच्छता केवल शारीरिक स्वास्थ्य का विषय नहीं है, बल्कि यह महिलाओं के आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता से भी जुड़ा हुआ है। ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए बेहद आवश्यक हैं।

अंत में लगभग 500 निःशुल्क सेनेटरी पैड्स छात्राओं को वितरित किए गए, ताकि वे आवश्यकता पड़ने पर उनका उपयोग कर सकें और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से सुरक्षित रह सकें।

Additional Image
खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment