सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Agra News:छात्र जम्मू में वैष्णो देवी यात्रा पर लैंडस्लाइड में बहा, दो युवकों ने अपनी जान बचाई

by morning on | 2025-08-27 15:12:12

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 214


Agra News:छात्र जम्मू में वैष्णो देवी यात्रा पर लैंडस्लाइड में बहा, दो युवकों ने अपनी जान बचाई



Morning City

आगरा जम्मू के किशनपुर-डोमेल रोड पर मंगलवार को हुए लैंडस्लाइड में आगरा के खेरागढ़ निवासी छात्र शिव बंसल अपने मामा के बेटे और दोस्तों के साथ बह गए। शिव अपने मामा के बेटे यश गर्ग और मित्र प्रांशु मित्तल के साथ वैष्णो देवी की यात्रा पर गए थे। लौटते समय कटरा के पास नव माता मंदिर से मनसा लेक की ओर जा रहे थे, तभी पहाड़ से गिरते पत्थरों और मलबे के कारण तेज बहाव में फंस गए।हादसे में शिव बंसल, यश गर्ग और प्रांशु मित्तल लापता हैं, जबकि आदित्य परमार और दीपक मित्तल ने पास के पेड़ का सहारा लेकर अपनी जान बचाई। हादसे के दो घंटे बाद NDRF और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बची हुई युवकों से जानकारी लेकर लापता तीनों की तलाश शुरू कर दी।

बचे दीपक मित्तल ने बताया कि सभी वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद स्थानीय मंदिरों के दर्शन के लिए टैक्सी लेकर निकले थे। मनसा लेक और धनसार के बीच अचानक लैंडस्लाइड हुआ और तेज बहाव से रास्ता अवरुद्ध हो गया। सभी ने पास के पेड़ को पकड़कर अपनी जान बचाई, लेकिन शिव, यश और प्रांशु बह गए। स्थानीय पंच और सरपंच के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। तेज बहाव और लगातार हो रही बारिश के कारण बचाव कार्य में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। शिव बंसल आगरा के खेरागढ़ के निवासी हैं और हरि महाविद्यालय में बीएससी थर्ड ईयर के छात्र हैं। उनके पिता विनोद बंसल पवन कस्बे में मोबाइल की दुकान चलाते हैं। परिजन भी जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment