सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य श्रद्धांजलि

गुरसहायगंज-सपाईयों ने कैण्डिल जलाकर पहलगाम मृतकों को दी श्रद्धांजलि

by morning on | 2025-04-24 16:38:53 Last Updated by morning on2026-01-10 09:23:35

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 182


गुरसहायगंज-सपाईयों ने कैण्डिल जलाकर पहलगाम मृतकों को दी श्रद्धांजलि

Morning City

गुरसहायगंज, कन्नौज। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजसिंह चौहान उर्फ छोटे ठाकुर के तिर्वा रोड स्थित प्रतिष्ठान कार्यालय पर कार्यकर्ताओं द्वारा विगत दिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले के मृतकों को कैण्डिल जलाकर एवं दो मिनट का मौन धारण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उन्होनें आतंकवाद के खिलाफ कठोर और निर्णायक कार्रवाई की मांग की।

बीती शाम नगर के तिर्वारोड पर पहलगाम के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के उपरान्त वरिष्ठ सपा नेता राजसिंह चौहान उर्फ छोटे ठाकुर एवं सलोवा राष्ट्रीय सचिव अरूण कुमार शर्मा ने कहा कि देश के जम्मू कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों से आम नागरिकों का जीवन असुरक्षित हो गया है और ऐसे में अब केवल निंदा से काम नहीं चलेगा। कहा कि सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ कडी कार्रवाई करें जिससे भविष्य में कोई भी इस तरह की हिम्मत न कर सके। इस मौके पर युवा सपा नेता अजीम सिद्दीकी, मुकीम खान, विजय गुप्ता, रनधीर ठाकुर, रमेश ठाकुर, बल्लू सविता, तालिब खान, वरुन राजपूत, शादाब खॉन, मोहित पाठक, नजमुद्दीन इदरीसी, इरशाद फारूकी, श्याम सुंदर गुप्ता, चंद्र प्रकाश कुशवाहा, जावेद सलमानी, मोहित यादव, मयंक दीक्षित सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment