सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:कुरावली में दिनदहाड़े व्यापारी से 50 हजार रुपए की लूट

by morning on | 2025-08-27 15:58:55

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 198


Mainpuri News:कुरावली में दिनदहाड़े व्यापारी से 50 हजार रुपए की लूट

फोटो परिचय- कुरावली में एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास जांच करते हुए।


- पल्सर सवार बदमाशों ने ननीव मंडी के गेट पर कर ली लूट

Morning City

मैनपुरी/कुरावली बुधवार सुबह बेची गई मूंगफली फसल की धनराशि लेकर मंडी लौट रहे बाइक सवार व्यापारी से पल्सर सवार बदमाशों ने रोककर 50 हजार रुपये लूट ली, दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से लोगों में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी ग्रामीण पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने आसपास लगे सीसी कैमरे की फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
थाना क्षेत्र के गांव महादेवा निवासी अनिल यादव कस्बा कुरावली स्थित नवीन मंडी में ओपी ट्रेडिंग कंपनी के नाम से आढ़त का संचालन करते हैं। आढ़त पर आने वाली मूंगफली की फसल को उन्होंने दो दिन पहले आर्यन ट्रेडर्स प्लांट पर बेचा था। बुधवार सुबह वह बाइक द्वारा प्लांट पर बेची हुई फसल के 50 हजार रुपये लेकर मंडी लौट रहे थे। जब वह साढ़े 10 बजे मंडी गेट पर पहुंचे। तभी पीछे से पल्सर बाइक पर आए दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और धमकाकर जेब में रखी 50 हजार रुपये की नकदी छीनकर भाग गए।

लोगों ने किया बदमाशों का पीछा, भाग गए बदमाश
शोर मचाने पर आए आसपास के लोगों ने पल्सर का पीछा भी किया, लेकिन तब तक बदमाश भाग गए। दिन दहाड़े हुई घटना से लोगों में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस ने फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

क्या बोले एएसपी ग्रामीण
एएसपी राहुल मिठास ने कहा, कि सीसी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस पल्सर सवारों की पहचान करके उनकी तलाश कर रही है। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment