सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Agra News:छावनी के बंगला 45-46 के वोटरों की हकीकत पर डीएम ने शुरू कराई जांच, बांग्लादेशी होने की आशंका

by morning on | 2025-08-27 16:52:06

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 165


Agra News:छावनी के बंगला 45-46 के वोटरों की हकीकत पर डीएम ने शुरू कराई जांच, बांग्लादेशी होने की आशंका



Morning City

आगरा जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने छावनी परिषद के वार्ड दो स्थित बंगला नंबर 45 और 46 में रहने वाले मतदाताओं की जांच शुरू करा दी है। इसके लिए छावनी विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एसीएम प्रथम के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। इन मतदाताओं के बांग्लादेशी होने का शक जताया गया है। इस मामले को लेकर छावनी क्षेत्र के विधायक डॉ. जीएस धर्मेश लंबे समय से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। डॉ. धर्मेश और पूर्व विधायक केशों मेहरा ने छह जुलाई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उन्हें बंगला नंबर 45 और 46 में रहने वाले लोगों के बारे में जानकारी दी और आशंका जताई कि ये लोग बांग्लादेशी हैं। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने फर्जी आधार कार्ड और दस्तावेजों के आधार पर मतदाता सूची में अपने नाम दर्ज करा लिए हैं।

डॉ. धर्मेश ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ वर्ष पूर्व सीओ सदर कार्यालय के पास हुए बम धमाके में इन्हीं बांग्लादेशियों का हाथ था, जिसके साक्ष्य भी मिले थे, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा, उच्चतम न्यायालय के आदेश के बावजूद इनके नाम मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया भी स्थगित रही। रक्षा मंत्री ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी को कार्रवाई हेतु भेजा। इसके बाद डीएम ने जांच के लिए एसीएम प्रथम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया। कमेटी के सदस्य सदर तहसील के तहसीलदार, चकबंदी अधिकारी, छावनी परिषद के कार्यालय अधीक्षक और सहायक अध्यापक अविनाश पाठक हैं। जिलाधिकारी ने कमेटी को एक सप्ताह के भीतर जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। इस कदम से यह स्पष्ट होता है कि प्रशासन इस मामले में पारदर्शिता और कानूनी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए गंभीर है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment