सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Agra News:आगरा मंडल में टला बड़ा रेल हादसा, जनशताब्दी और श्रीधाम टकराने से बचीं, दो अधिकारी निलंबित

by morning on | 2025-08-27 16:58:14

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 131


Agra News:आगरा मंडल में टला बड़ा रेल हादसा, जनशताब्दी और श्रीधाम टकराने से बचीं, दो अधिकारी निलंबित

आगरा मंडल में टला बड़ा रेल हादसा, जनशताब्दी और श्रीधाम टकराने से बचीं, दो अधिकारी निलंबित

Morning City

आगरा आगरा रेल मंडल में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मथुरा स्टेशन से सुबह 10:20 बजे रवाना हुई कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस जब होडल स्टेशन के करीब पहुंची तो कंट्रोल रूम को संदेश मिला कि ट्रेन में सफर कर रहे यात्री निरंजन सिंह को हार्ट अटैक पड़ा है और तत्काल मेडिकल मदद की जरूरत है। इसके बाद कंट्रोलर उपेंद्र यादव ने ट्रेन को लूप लाइन में लेने के लिए ग्रीन सिग्नल दे दिया, जबकि उसी दौरान सुबह 10:45 से दोपहर 12:45 बजे तक लूप लाइन पर पटरी बदलने का काम चल रहा था और लाइन ब्लॉक थी। ट्रेन जब लूप लाइन पर पहुंची तो लोको पायलट की नजर सामने लगी लाल झंडी पर पड़ी और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। जनशताब्दी जैसे ही रुकी उसका पिछला हिस्सा मेन लाइन पर रह गया और तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही श्रीधाम एक्सप्रेस भी करीब पहुंच गई। एक पल को लगा कि अब बड़ा हादसा हो जाएगा, लेकिन कंट्रोल रूम ने तुरंत अलर्ट जारी कर श्रीधाम और उसके पीछे आ रही सभी ट्रेनों को रोक दिया। इस घटना ने पूरे रेल मंडल में अफरा-तफरी मचा दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआरएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कंट्रोलर उपेंद्र यादव और होडल स्टेशन के उप स्टेशन प्रबंधक सतबीर सिंह को निलंबित कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि इस लापरवाही की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। वहीं, लोको पायलट की सतर्कता और सूझबूझ से सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई, वरना जनशताब्दी और श्रीधाम एक्सप्रेस के बीच भयानक टक्कर हो सकती थी।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment