सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:मैनपुरी में भाजपा नेताओं की खुलेआम गुंडई

by morning on | 2025-08-28 16:26:35

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 205


Mainpuri News:मैनपुरी में भाजपा नेताओं की खुलेआम गुंडई

फोटो परिचय-किशनी थाने पर समर्थकों के साथ मौजूद सपा विधायक ब्रजेश कठेरिया।



- दलित परिवार के साथ मारपीट, महिलाओं के कपड़े फाड़े


- भाजपा जिला मंत्री पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज

Morning City

मैनपुरी/किशनीथाना क्षेत्र के गांव कुम्हौल में चल रहे मेला में जा रहे एक अनुसूचित जाति के परिवार से साइड देने को लेकर पीछे से आ रहे कार सवारों ने मारपीट कर दी। दूसरे पक्ष ने भी अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया है। थाने पर मुआयना करने आये एसपी सिटी से दोनों पक्षों ने शिकायत की है। रात में सपा विधायक के थाने में डेरा डालने पर भाजपा जिला मंत्री व उनके भाई पर कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है।
ज्ञात हो कि बुधवार को प्रियंका कठेरिया पत्नी सत्यम कुमार निवासी परिगवां थाना एलाऊ ने थाने पर तहरीर दी। उन्होंने बताया कि वह हर वर्ष ग्राम कुम्हौल थाना किशनी शेगनाथ मंदिर पर भंडारा कराने जाती हैं। बुधवार को दिन के करीब एक बजे उसके साथ ससुर श्यामबरन, देवर पुष्पेन्द्र, रजत, नवनीत, ननद संजना के साथ ईको गाड़ी से ग्राम कुम्हौल शेगनाथ मंदिर पर भंडारा कराने जा रही थीं। तभी शमशेरगंज रोड पर बोझा गांव के पास हरिओम दुबे, अंकित दुबे पुत्रगण सुरेन्द्र दुबे निवासी शमशेरगंज ने साइड न मिलने पर उनकी गाड़ी के आगे कार लगाकर उन लोगों को वहीं पर रोक लिया और जातिसूचक गालियां देकर मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान 6-7 अज्ञात लोगों को इन लोगो ने बुलाकर लाठी डंडो व लात घूसों से मारपीट करने लगे।

कार से खींचकर ननद के कपड़े फाड़े
कार में बैठी ननद संजना को आरोपियों ने कार से खींचकर कपड़े फाड़ दिए। तब तक हमारे मामा के लड़के की बहू आरती व उनका लड़का सुजल निवासी ग्राम नगला पीतम, कुम्हौल आ गये तो आरोपियों ने आरती, सुजल के साथ भी मारपीट की। हमलावर अपने हाथों में पिस्टल लिए हुए थे और जान से मारने की धमकी दी वहां मौजूद लोगो ने आकर उन्हें किसी तरह बचाया है।

एएसपी सिटी ने थाना प्रभारी को दिए निर्देश
देर सांय थाने पर मुआयना करने आये एएसपी सिटी अरुण कुमार सिंह से भी अनुसूचित जाति पक्ष के लोगों ने तहरीर देकर शिकायत की। एसपी सिटी ने प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं भाजपा जिला मंत्री हरिओम दुबे के भाई अंकित दुबे ने अपने साथ मारपीट, सोने की जंजीर तोड़कर ले जाने की तहरीर थाने पर दी है।

सपा विधायक ने थाने में डाला डेरा, मुकदमा दर्ज होने पर हटे
अनुसूचित जाति के लोगों पर हमले की खबर मिलने पर उनके रिश्तेदार व कुम्हौल के लगभग एक सैकड़ा लोग दोपहर तीन बजे से देर रात तक थाने के गेट पर डटे रहे। आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव आलोक यादव व जिलाध्यक्ष ओपी सागर भी दोपहर से देर रात तक थाने पर रहकर कार्रवाई की मांग करते रहे। रात 10 बजे तक मुकदमा न लिखे जाने पर सपा विधायक ब्रजेश कठेरिया थाने पहुंच गए। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी से आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। मुकदमा दर्ज होने के बाद ही विधायक थाने से वापस लौटे। भाजपा जिला मंत्री हरिओम दुबे, उनके भाई अंकित दुबे पुत्र सुरेंद्र दुबे व 6-7 अज्ञात लोगों के विरुद्ध पुलिस ने अनुसूचित जाति अधिनियम व कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।



खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment