सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:जिला पंचायत सदस्य राजेश खटीक पर मुकदमा दर्ज

by morning on | 2025-08-30 07:30:09

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 317


Mainpuri News:जिला पंचायत सदस्य राजेश खटीक पर मुकदमा दर्ज

फोटो परिचय-सांकेतिक तस्वीर।


- सिपाही की मारपीट करके कार से अपहरण करने किया था प्रयास

Morning City

मैनपुरी मुजफ्फरनगर जिला कारागार में तैनात सिपाही अरुण कुमार को पीटकर जबरन कार में डालने की घटना में जिला पंचायत सदस्य राजेश खटीक व अन्य पांच आरोपियों के खिलाफ कोतवाली सदर में सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रहीं है।

ज्ञात हो कि मैनपुरी जिला कारागार परिसर आवास में निवास करने वाले सिपाही अरुण कुमार वर्तमान में मुजफ्फरनगर जिला कारागार में तैनात हैं। अरुण कुमार का आरोप है कि वह छुट्टी पर परिवार के पास मैनपुरी आए थे। 26 अगस्त की शांय करीब 5 बजे उन्हें जिला पंचायत सदस्य राजेश खटीक उर्फ नीरज कुमार ने ईशन नदी पुल पर बुलाया। जब वह पहुंचे तो राजेश के साथ सुनील कुमार, शिवम, राहुल राज उर्फ सनी और जतिन एक वाहन में मौजूद थे। आरोप है कि इन सभी ने उन्हें जबरन गाड़ी में डाला और पिस्टल दिखाकर पीटा। राजेश खटीक के घर में बंद कर दिया।

घर में बंद करके मारपीट करके बर्दी भी फाड़ दी
जिला पंचायत सदस्य राजेश खटीक के घर में बंद करने के बाद वहां काफी अभद्रता करने के बाद उनकी वर्दी फाड़ दी गई और उन्हें दोबारा पीटा भी गया। आरोपियों ने उनसे 11 लाख रुपये की पुरानी मांग को लेकर जान से मारने की धमकी भी दी। सुरेंद्र नाम का एक व्यक्ति, जो राजेश का भाई बताया जा रहा है, वह भी मारपीट में शामिल था।

क्या बोले सीओ सिटी
सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित अरुण कुमार की शिकायत पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रहीं है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment