सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:आशिक ने ही की थी गला घोंटकर रानी की हत्या

by morning on | 2025-09-02 01:37:01

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 90


Mainpuri News:आशिक ने ही की थी गला घोंटकर रानी की हत्या

फोटो परिचय-मामले की जानकारी देते एएसपी सिटी अरुण कुमार।



- इस्ट्राग्राम पर हुई थी दोस्ती, करने लगे थें एक दूसरे से प्रेम


- आशिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूरा राज उगला, जेल भेजा गया

Morning City

मैनपुरी कोतवाली सदर क्षेत्र में 11 अगस्त की सुबह खरपरी रजबहा के पास मिला शव फर्रुखाबाद के गांव जिठौली की 52 वर्षीय रानी का था, उसकी हत्या प्रेमी ने शादी का दबाव बनाने के चलते दुपट्टे से गला घोंट कर की थी। सोमवार को एसपी सिटी ने बताया कि दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, मृतका का मोबाइल भी बरामद हो गया।

एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि 11 अगस्त की सुबह खरपरी रजबहा के पास नगला गहियर जाने वाले मार्ग पर एक महिला का शव मिला था, अज्ञात में पोस्टमार्टम कराया गया तो मृत्यु की वजह गला घोंटकर हत्या किए जाना बताया गया था। पुलिस खुलासे के प्रयास में जुटी थी, इस बीच एक सूचना पर कोतवाली पुलिस ने थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव किशोरपुर निवासी 25 वर्षीय अरुण राजपूत को गिरफ्तार किया। सख्ती से पूछताछ करने उसने महिला की हत्या का राज खोला। उसने बताया कि जो शव रजबहा के पास मिला था, वह जनपद फर्रुखाबाद के गांव जिठौली की रानी देवी पत्नी राजपाल सोमवंशी का था। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने मृतका का मोबाइल भी बरामद किया है।

डेढ़ साल पहले इस्ट्राग्राम पर हुई थी रानी से दोस्ती
सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी गुड़गांव में कैंटर चालक है। करीब डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम पर रानी का दोस्त बना था। इस दौरान उनके बीच बातचीत होती रही। दो माह पहले उनके पास एक दूसरे के नंबर पहुंच गए। दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। कई बार आरोपी रानी से मिलने के लिए फर्रुखाबाद के एक होटल में जा चुका था। हत्या की वजह को लेकर बताया कि इस दौरान आरोपी रानी से करीब एक डेढ़ लाख रुपये ले चुका था। अब रानी उस पर रुपये वापस लौटाने या शादी करने का दवाब बनाने लगी।

रानी को मिलने के लिए मैनपुरी बुलाया
सीओ सिटी ने बताया कि रानी आरोपी से कहती थी कि अगर बात नहीं मानी तो जेल जाना होगा। इसके बाद आरोपी ने रानी की हत्या करने का षडयंत्र रचा। आठ अगस्त को उनके बीच बातचीत हुई तो 10 अगस्त को उसने रानी को मिलने के लिए मैनपुरी बुलाया। दोनों भांवत चौराहे पर दोपहर करीब 12.30 बजे मिले। फिर वहां से पैदल ही खरपरी रजबहा की ओर चले गए। वहां कुछ देर रजबहा के पास बैठ कर बातचीत की, इसके बाद रानी फिर से रुपये लौटाने या शादी करने की बात कहने लगी। इस पर आरोपी ने उसे सब्र रखने के लिए कहा और मौका पाते ही पीछे से रानी के गले में दुपट्टे का फंदा डाल दिया और गला घोंट कर हत्या कर दी। मरने के बाद दुपट्टे में गांठ लगाकर आरोपी कुछ देर वहां रुकने के बाद चला गया था। सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा गया है।

जवान दिखने के लिए फिल्टर का इस्तेमाल करती थी रानी
फर्रुखाबाद के गांव जिठौली की 52 बर्षीय रानी खुद को सोशल साइट्स पर जवान दिखाने के लिए फिल्टर का इस्तेमाल करती थीं। अरुण भी फोटो देख कर संपर्क में आया था। दो माह पहले जब दोनों आमने सामने आए तो राज खुला, मगर आधी उम्र का प्रेमी जान ले लेगा, इस बात का अंदाजा शायद रानी को नहीं था। करीब दो माह पहले दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हुई तो अरुण को रानी की उम्र का अंदाजा भी नहीं था। जब दोनों पहली बार आमने-सामने मिले तो ये राज जाहिर हुआ। अपनी उम्र से आधी उम्र के प्रेमी को रानी स्वीकार कर चुकी थी, शायद अरुण राजपूत इस बात से भी परेशान था। वह शायद रानी से पीछा छुड़ाना चाहता था। अपनी आर्थिक जरूरत पूरी करने के लिए कर रहा था।

रानी से रुपए ऐंठने में लगा रहा हत्यारा अरुण राजपूत
धीरे-धीरे करीब डेढ़ लाख रुपये ले चुका था। उसे शायद इस बात का अंदाजा नहीं था कि रानी उसके सामने ऐसी शर्त रख देगी। जिसे वह पूरा नहीं कर सकेगा। रानी भी शायद आरोपी के इरादे भांप चुकी थी, तभी तो अपने रुपये लौटाने या शादी करने की शर्त रख दी थी। यही शर्त रानी की हत्या की वजह बन गई। अरुण राजपूत ने शादी न करने व रुपये न लौटाने के लिए खौफनाक कदम उठाया और रानी की हत्या कर दी।

तोड़ कर फेंक दी थी सिम, मोबाइल ले गया था साथ
रानी की हत्या करने के बाद अरुण राजपूत घटनास्थल पर कुछ देर रुका था। जब उसे रानी की मौत का पूरा यकीन हो गया। इसके बाद रानी का मोबाइल भी कब्जे में ले लिया। ताकि पुलिस को उसके बारे में कोई सबूत न मिल सके। सिम को भी तोड़ कर पानी में फेंक दिया था।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment