सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य भ्रष्टाचार

Hathras News:आरटीओ में वसूली का खेल, प्रशासन मौन! सुनेगा कौन?

by Morning on | 2025-09-02 16:05:27

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 130


Hathras News:आरटीओ में वसूली का खेल, प्रशासन मौन! सुनेगा कौन?

फोटो -आरटीओ ऑफिस 



आरटीओ में वसूली का खेल, प्रशासन मौन! सुनेगा कौन?


ओवरलोड गाड़ियों से मंथली वसूली का आरोप, दलालों का नेटवर्क सक्रिय

Morning City

हाथरस जिले में आरटीओ प्रवर्तन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों का दावा है कि ओवरलोड और परमिट चेकिंग के नाम पर हर माह लाखों-करोड़ों रुपये की वसूली की जाती है। जिन वाहन मालिकों से तयशुदा मंथली नहीं वसूली जाती, उनकी गाड़ियाँ पकड़ ली जाती हैं, जबकि जो लोग नियमित भुगतान करते हैं उन्हें पहले से ही दलालों के जरिए सूचना पहुँचा दी जाती है।

जानकारों का कहना है कि इस पूरे नेटवर्क में एआरटीओ प्रवर्तन के निजी ड्राइवर मनोज  की भूमिका है, जिसके हाथों से रकम का लेन-देन तक होता है। यह हालात देखकर आमजन में रोष है कि आखिर चेकिंग और प्रवर्तन की आड़ में यह गोरखधंधा कब तक चलता रहेगा।

प्रशासन और उच्चाधिकारियों की चुप्पी पर भी सवाल उठने लगे हैं,क्या यह सब मिलीभगत के बिना संभव है? और आखिर करोड़ों की वसूली की जवाबदेही कौन लेगा?

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment